scorecardresearch
 

टूलकिट केस: HC में पुलिस की दलील- चैट हमने लीक नहीं की, बताया बदनाम करने की साजिश

एक्टिविस्ट दिशा रवि द्वारा टूलकिट और व्हाट्सएप चैट लीक मामले में जो दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए हैं, उससे पुलिस ने अदालत में इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
दिशा रवि की गिरफ्तार का हो रहा है विरोध (फाइल: PTI)
दिशा रवि की गिरफ्तार का हो रहा है विरोध (फाइल: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा रवि मामले में HC में सुनवाई
  • पुलिस का व्हाट्सएप चैट लीक करने से इनकार

किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले को लेकर शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. दिशा रवि द्वारा टूलकिट और व्हाट्सएप चैट लीक मामले में जो दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए हैं, उससे पुलिस ने अदालत में इनकार कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में बताया कि दिशा रवि द्वारा पुलिस को बदनाम करने के लिए ही ऐसे आरोप लगाए गए हैं.

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस को हलफनामा दायर करने को कहा था. इसी हलफनामे में दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि के सभी आरोपों से इनकार किया है.

हलफनामे में दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि दिशा को 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया, जबकि व्हाट्सएप चैट की तारीख 3 फरवरी है. ऐसे में इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि दिशा ने 3 और 13 के बीच ही दिशा रवि ने खुद ये चैट किसी से साझा की और वो लीक हो गई. या ऐसा भी हो सकता है कि इस बीच दिशा रवि का फोन किसी और के पास रहा हो.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस समेत सभी पक्षकारों को एक हफ्ते का वक्त दिया है, इसी कार्यकाल में सभी को अपना जवाब दाखिल करना होगा. अब इस केस की सुनवाई 17 मार्च को होगी.

अदालत में और क्या हुआ?
दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से इस मामले में मीडिया से भी सही जानकारी पहुंचाने की बात कही है ताकि आरोपी का ट्रायल प्रभावित ना हो सके. बता दें कि दिशा रवि के वकील की ओर से अपील की गई थी कि अदालत सभी चैनलों को आदेश दे कि अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चैट का कंटेंट डिलीट किया जाए. हालांकि, अदालत ने इसपर कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं किया है.

इसी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील की ओर से जानकारी दी गई है कि उन्हें इस मसले पर कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर किसी नियम के उल्लंघन की बात आती है तो उसपर एक्शन लिया जाएगा. केंद्र ने ये भी कहा कि इस याचिका का आधार टीवी रिपोर्ट नहीं बल्कि वेब रिपोर्ट्स को बनाया गया है.

वायरल चैट में विवादित क्या था?
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. दिशा पर आरोप था कि उनका रोल टूलकिट बनाने, उसे आगे बढ़ाने और ग्रेटा थनबर्ग तक पहुंचाने का रहा. इसी बीच ग्रेटा थनबर्ग और दिशा रवि की व्हाट्सएप चैट सामने आई थी. दिशा रवि ने इस चैट में ग्रेटा से कहा था कि टूलकिट साझा करने से पहले उन्हें वकीलों से बात करनी होगी, क्योंकि अगर कुछ हुआ तो उनपर UAPA लग सकता है. जब मामला यहां पर बढ़ा तो दिशा ने ग्रेटा को कई बार सॉरी मैसेज किया और कहा कि हमें सबकुछ डिएक्टिवेट करना होगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement