scorecardresearch
 

दिल्‍ली में मोदी की रैली में नहीं आएंगे आडवाणी, राजनाथ व सुषमा!

29 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली से बीजेपी के कई दिग्गज नेता नदारद रहेंगे. इन बड़े नामों में आडवाणी और सुषमा स्वराज के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का नाम भी है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

29 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली से बीजेपी के कई दिग्गज नेता नदारद रहेंगे. गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित करने के बाद दिल्‍ली में उनकी यह पहली रैली होगी. प्रदेश बीजेपी नेता इन दिनों इस रैली के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं.

Advertisement

दिल्‍ली विधानसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी की इस रैली में बीजेपी के कई दिग्गज नहीं शामिल होंगे. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज मोदी की रैली में नहीं दिखेंगे.

दिल्ली बीजेपी ने इस रैली के लिए जो कार्ड छपवाया है उसमें बतौर चीफ गेस्ट नितिन गडकरी और विजय कुमार मल्होत्रा का नाम लिखा है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस रैली को पूरी तरह से मोदी की रैली के तौर पर पेश करना चाहती है क्योंकि उसे लगता है कि जनता सिर्फ मोदी को ही सुनना चाहती है. माना जा रहा है कि इसी वजह से बीजेपी के कई सीनियर नेता इस रैली से दूर रहेंगे.

Advertisement
Advertisement