scorecardresearch
 

ट्रैक्टर परेड: राकेश टिकैत बोले- आंदोलन में शामिल होकर गड़बड़ी कर रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के लोग

झड़प की घटनाओं को लेकर राजनीतिक हस्तियों ने शांति बरतने की अपील की है. भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, हिंसा और तोड़फोड़ से कोई हल नहीं निकलेगा. मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि शांति और सम्मान बनाए रखें. आज का दिन ऐसी अराजकता भरी घटनाओं के लिए नहीं है.

Advertisement
X
किसान नेता राकेश टिकैत.(फाइल फोटो)
किसान नेता राकेश टिकैत.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान आंदोलन को लेकर बोले राकेश टिकैत
  • अशोक गहलोत ने की शांति की अपील
  • योगेंद्र यादव बोले- हिंसा कर रहे लोग हमारे संगठन के नहीं

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की पुलिस से कई जगहों पर झड़प का मामला सामने आया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग किसान आंदोलन में शामिल होकर गड़बड़ी कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा था कि दिल्ली में तीन चार जगहों पर मुझे हिंसा की अभी ख़बर आयी है. पूरी सूचना नहीं है. मैं यहाँ शाहजहाँपुर बॉर्डर पर परेड को लीड कर रहा हूँ. तीन-चार जगहों पर बैरिकेड तोड़ने की ख़बर आयी है मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वह जो रूट तय हुआ है उसी पर जाए .जहाँ तक हिंसा की बात है मैंने पहले ही कह दिया था कि सिंघु बॉर्डर पार जो लोग हैं वो हमारे संगठन का हिस्सा नहीं है वह इस तरह की शरारत कर सकते हैं.

उधर, झड़प की घटनाओं को लेकर कई राजनीतिक हस्तियों ने शांति बरतने की अपील की है. भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, हिंसा और तोड़फोड़ से कोई हल नहीं निकलेगा. मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि शांति और सम्मान बनाए रखें. आज का दिन ऐसी अराजकता भरी घटनाओं के लिए नहीं है.

Advertisement

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है, ''किसान आंदोलन अभी तक शांतिपूर्ण रहा है. किसानों से अपील है कि शांति बनाए रखें और हिंसा ना करें. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. यदि इस आंदोलन में हिंसा हुई तो यह किसान आंदोलन को असफल बनाने की कोशिश कर रही ताकतों के मंसूबों की कामयाबी होगी इसलिए हर हाल में शांति बनाए रखें.''

बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. दिल्ली के लालकिले पर मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने निशान साहब का झंडा भी फहरा दिया. आईटीओ और नांगलोई में दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच झड़प के मामले भी सामने आए हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement