scorecardresearch
 

Trade Fair 2022: जल्द शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, इन 67 मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे टिकट, जानें कीमत

International Trade Fair 2022: DMRC ने बताया कि ट्रेड फेयर के लिए इस बार 67 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि ट्रेड फेयर प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक रहेगा. हालां कि आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर से खुलेगा. इसकी एंट्री का समय रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का है.

Advertisement
X
Trade fair 2022
Trade fair 2022

India International Trade Fair: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल की तरह इस बार भी ट्रेड फेयर की शुरुआत होने वाली है. 14 नवंबर से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू होने वाला है. हालांकि शुरुआत के 5 दिन बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए होंगे. लेकिन 19 नवंबर से ये आम जनता के लिए खुल जाएगा. अगर आप भी इसका मजा लेना चाहते हैं तो DMRC ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की हैं.

Advertisement

क्या होगा समय

DMRC ने बताया कि ट्रेड फेयर के लिए इस बार 67 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि ट्रेड फेयर प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक रहेगा. हालांकि आम लोगों की एंट्री 19 नवंबर से हो सकेगी. इसकी एंट्री का समय रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का है. वहीं टिकट आपको दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मिल सकेंगे.

Ticket at these metro stations

किन-किन स्टेशन पर मिलेंगे टिकट?

ट्रेड फेयर के टिकट की सुविधा दिल्ली मेट्रो की सभी 9 लाइनों के चुनिंदा स्टेशनों पर मिलेगी. रेड लाइन में 9 स्टेशन, येलो लाइन के 11 स्टेशनों, ब्लू लाइन के सबसे ज्यादा 24 स्टेशनों, ग्रीन लाइन के 3 स्टेशनों, वॉयलेट लाइन के 8 स्टेशनों, पिंक लाइन के 5 स्टेशनों, मजेंटा लाइन के 5 स्टेशनों और ग्रे व ऑरेंड लाइन के एक-एक स्टेशन पर टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Advertisement
Ticket Price

टिकट की कीमत

वहीं टिकट की कीमत की बात की जाए तो, हफ्ते के 5 दिन यानि सोमवार से शुक्रवार तक युवाओं के लिए इसके टिकट की कीमत 80 रुपये होगी और बच्चों के लिए 40 रुपये में टिकट मिलेगा. वहीं, वीकेंड पर टिकट की कीमत बढ़कर 150 और 60 रुपये रहेगी. बिजनेस डेज़ यानि 14 नवंबर से 18 नवंबर को टिकट की कीमत 500 रुपये रहेगी और बच्चों के लिए 150 रुपये देने होंगे.

Advertisement
Advertisement