scorecardresearch
 

Trade Fair 2023: दिल्ली में आज से ट्रेड फेयर का आगाज, कितने का टिकट और कहां पार्किंग, जानें सबकुछ

India International Trade Fair 2023: दिल्ली में 14-27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के प्रवेश टिकट डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. वहीं, ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगी.

Advertisement
X
Trade Fair
Trade Fair

दिल्ली में आज यानी 14 नवंबर से 42वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आगाज हो गया है. फेयर 27 नवंबर तक चलेगा, लेकिन आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर को खुलेगा. 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिसनेस क्लास लोगों के लिए इसकी शुरुआत हो गई है. इस बार अब तक के सबसे बड़े एरिया में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. 

Advertisement

ट्रेड फेयर में भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश और 13 देश हिस्सा ले रहे हैं. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, वियतनाम, नेपाल, थाईलैंड, यूएई, इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, ओमान, इजिप्ट सहित दो अन्य देश भी हैं. वहीं, चीन, साउथ अफ्रीका और कोरिया इस बार ट्रेड फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बता दें कि यह तीनों देश कोविड के बाद से फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

समय और स्थान

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा.

टिकट की कीमत

कहां मिलेंगे टिकट?

14-27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के प्रवेश टिकट डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन समेत 55 स्टेशनों पर टिकट मिलेंगे.

Advertisement

वहीं, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट की बिक्री नहीं होगी क्योंकि यह स्टेशन प्रगति मैदान के बराबर में है, भीड़-भीड़ के चलते इस स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन भी टिकट खरीदे जा सकते हैं.

इन गेट्स से एंट्री

ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगी. प्रदर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 5बी और 10 से होगा. मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 5-बी से होगा और आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 9 और 1 से होगा. एडवाइजरी के मुताबिक, आम लोग गेट नंबर 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से एंट्री नहीं कर सकेंगे.

मेट्रो से आने पर यहां से करें एंट्री

दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 10 से  ट्रेड फेयर में प्रवेश ले सकते हैं या गेट 6 और 4 से प्रवेश के लिए शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं. डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर बस स्टॉप पर उतर सकते हैं.

टैक्सी-ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वॉइंट

टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और 7 के सामने सर्विस लेन पर और बेसमेंट पार्किंग के प्रवेश द्वार के पास होगा. वहीं, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, किसी भी वाहन को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

पार्किंग का इंतजाम

प्रगति मैदान पुनर्निमाण का काम पूरा होने के बाद लोगों को अंडरग्राउंड पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी. भैरों मार्ग और मथुरा रोड से सीधी अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए वाहन जा सकेंगे. ये पार्किंग विजिटर्स के लिए है, जो तय कीमत के बाद मिलेगी. बेसमेंट पार्किंग नंबर 1 (भैरों मार्ग से प्रवेश और निकास और रिंग रोड की ओर से प्रगति सुरंग के माध्यम से), भैरों रोड पर भैरों मंदिर पार्किंग, दिल्ली चिड़ियाघर पार्किंग में पार्क कर सकते हैं. इसके अलावा अपने वाहन भारत मंडपम के नीचे बेसमेंट पार्किंग नंबर 2 में पार्क कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement