scorecardresearch
 

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली CM का शपथ ग्रहण समारोह, रामलीला मैदान से गुजरने वाले इन रास्तों पर जाने से बचें, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

आज यानी 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन के लिए रूट डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए है. ये प्रतिबंध 20 फरवरी गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेंगे.

Advertisement
X
Delhi CM Swearing-In Ceremony at ramlila maidan
Delhi CM Swearing-In Ceremony at ramlila maidan

दिल्ली में नई सरकार का इंतजार खत्म होने वाला है. रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. दोपहर में शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गईं 50 साल की रेखा गुप्ता सीएम पद की शपथ लेने वाली हैं. इस समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. खेल और फिल्म जगत की कई हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी. इस भव्य कार्यक्रम में वीवीआईपी समेत 30 हजार मेहमान शामिल होने वाले हैं. ऐसे में रास्तों को सुविधापूर्वक बनाए रखते के लिए कई रूट्स पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा इसलिए दिल्लीवालों को कुछ रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी गई है.

Advertisement

आज यानी 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन के लिए रूट डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए है. ये प्रतिबंध 20 फरवरी गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेंगे.

दिल्ली एडवाइजरी के मुताबिक, सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राज घाट, दिल्ली गेट, ITO, अजमेरी गेट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग लाल बत्ती और झंडेवाला चौराहे पर डायवर्जन लागू किए जाएंगे. पुलिस ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज साइड वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट साइड से बचें.

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, ताकि सड़कों पर भीड़भाड़ को कम किया जा सके. साथ ही, पुलिस ने कहा कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें. पुलिस ने यह भी अनुरोध किया है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो वे पुलिस को सूचित करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement