उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के जींद-बरसोला स्टेशनों तथा ऊंचाना-घासो स्टेशनों के बीच दो सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण किए जा रहे हैं. इस वजह से दो मेगा ट्रफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण 26 अक्तूबर को ब्लॉक के दौरान इस सेक्शन पर चलने वाली कई गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होगी. ब्लॉक के दौरान कुछ रेलगाडियों की सेवा गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएगी या उनकी सेवा को आंशिक रद्दीकरण का सामना करना पड़ेगा.
-रेलगाड़ी संख्या 54037/1जेएनके कुरूक्षेत्र-जींद पैसेंजर (दिनांक 26.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) की सेवा नरवाना स्टेशन पर समाप्त की जायेगी तथा इसकी वापसी सेवा रेलगाड़ी संख्या 54042 जींद-कुरूक्षेत्र पैसेंजर नरवाना स्टेशन से प्रारम्भ की जाएगी. रेलगाड़ी संख्या 54037/54042 कुरूक्षेत्र-जींद-कुरूक्षेत्र पैसेंजर नरवाना-जींद-नरवाना के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
-रेलगाड़ी संख्या 54039/3 जेएनके कुरूक्षेत्र-जींद पैसेंजर (दिनांक 26.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) नरवाना-जींद-नरवाना के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
-रेलगाड़ी संख्या 54044/344 हिसार-जींद पैसंजर (दिनांक 26.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) की सेवा जाखल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी.
-रेलगाड़ी संख्या 54641/341 दिल्ली-फिरोजपुर पैसंजर (दिनांक 26.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) की सेवा जींद स्टेशन पर समाप्त की जाएगी.