scorecardresearch
 

दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन के पास रेल नवीनीकरण से ट्रैफिक ब्लॉक

ट्रेन संख्या 64432 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (25.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को नई दिल्ली-दिल्ली जं0-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-आनंद विहार हॉल्ट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

Advertisement
X
तिलक ब्रिज का होगा नवीनीकरण
तिलक ब्रिज का होगा नवीनीकरण

Advertisement

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के तिलक ब्रिज स्टेशन के पास रेल नवीनीकरण तथा वेल्डिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जा रहा है. इस वजह से 25 अक्तूबर को ब्लॉक के दौरान इस रेल सेक्शन पर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.

इसके तहत ट्रेन संख्या 64432 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (25.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को नई दिल्ली-दिल्ली जं0-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-आनंद विहार हॉल्ट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (25.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को दिल्ली जं0-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.

ट्रेन संख्या 14681 नई दिल्ली-जलंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस (25.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को दिल्ली जं0-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.

ट्रेन संख्या 14682 जलंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (26.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को साहिबाबाद-दिल्ली जं0-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement