दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि यातयात पुलिसकर्मियों को हथियारों से लैस करने की कोई योजना नहीं है. दिल्ली यातायात पुलिस कांस्टेबल मनाराम की हत्या के संबंध में बस्सी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हथियार से लैस करने की कोई योजना नहीं है.
शनिवार को पश्चिमी दिल्ली में एक कार में सवार तीन लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल मनाराम की हत्या कर दी थी. बस्सी ने कहा कि मनाराम एक शहीद है. उन्होंने आशा जताई कि राजधानी वासी उसकी शहादत को याद रखेंगे और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से परहेज करेंगे.