scorecardresearch
 

नई दिल्ली: मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान यातायात मार्ग परिवर्तन

दशहरा पर्व और मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के कारण में दिल्ली पुलिस ने यातायात को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए शुक्रवार को कुछ मार्गों में परिवर्तन किया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

दशहरा पर्व और मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के कारण में दिल्ली पुलिस ने यातायात को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए शुक्रवार को कुछ मार्गों में परिवर्तन किया है.

Advertisement

यातायात पुलिस ने एक सलाह जारी कर गाड़ी चालकों से उन मार्गों पर नहीं जाने की अपील की है, जहां ‘दुर्गा पूजा’ का जुलूस निकलेगा. पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

निर्देशों के मुताबिक वजीराबाद टी प्वाइंट से आईएसबीटी की तरफ रिंग रोड पर किसी भी एचटीवी और एलजीवी को अनुमति नहीं होगी और वजीराबाद की तरफ से आ रहे यातायात को बाहरी रिंग रोड पर बुराड़ी चौक की तरफ भेजा जाएगा.

दक्षिण दिल्ली में निजामुद्दीन पुल से आईएसबीटी की तरफ रिंग रोड पर एचटीवी, एमजीवी और एलजीवी को अनुमति नहीं होगी और इन्हें पूर्वी दिल्ली में एनएच-24 पर अक्षरधाम मंदिर की तरफ परिवर्तित किया जाएगा. यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आईएसबीटी से रिंग रोड पर अखाड़ा चंदगी राम की तरफ किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी और बर्फखाना चौक की तरफ जाने के लिए बोलवर्ड रोड की तरफ यातायात को परिवर्तित किया जाएगा.'

Advertisement

शुक्रवार सुबह जो मार्ग प्रभावित होंगे उनमें मंदिर मार्ग, पेशवा रोड, गोल मार्केट, भाई वीर सिंह मार्ग, जीपीओ नई दिल्ली, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, कनाट प्लेस, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, रिंग रोड और आईएसबीटी, चितरंजन पार्क, मथुरा रोड, बाहरी रिंग रोड 16, मां आनंदमयी मार्ग, जोसफ ब्रोज टीटो मार्ग, नेहरू प्लेस, वजीराबाद रोड, जी डी बिरला मार्ग, खजूरी पुश्ता रोड और सोनिया विहार पुश्ता रोड शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement