सेंट्रल दिल्ली के के चार मेट्रो स्टेशन को सुबह 10 बजे तक बंद रखा गया था. चीनी प्रधानमंत्री के दिल्ली आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो स्टेशन बंद करने का फैसला किया गया था. अब मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया है.
दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन आज सुबह 10 बजे तक बंद रहे. रेस कोर्स, उद्योग भवन, केंदीय सचिवालय और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रखा गया. चीन के प्रधानमंत्री के यात्रा को देखते हुए तिब्बत समर्थक गुट विरोध प्रदर्शन कर सकता है. इसी आशंका को देखते हुए चार मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया.
पीएम रेजिडेंस पर चीन के प्रधानमंत्री के रात्रिभोज प्रोग्राम की वजह से रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन रविवार शाम भी 7 से 9 बजे तक बंद कर दिया गया था.
वहीं, वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से दिल्ली में सोमवार शाम को ट्रैफिक पर असर जरूर होगा. नॉर्थ, सेंट्रल, और ईस्ट दिल्ली से एयरपोर्ट आने-जाने वालों को परेशानी हो सकती है.
चीन के प्रधानमंत्री मंगलवार तक यहां रहेंगे. मंगलवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भी दिल्ली आ जाएंगे, जो बुधवार तक रहेंगे.
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के तहत धौलाकुआं से पंचशील मार्ग क्रॉसिंग तक सरदार पटेल मार्ग रविवार दोपहर से मंगलवार शाम तक साधारण यातायात के लिए बंद रखा जाएगा. धौला कुआं जाने के लिए रिंग रोड या रिज रोड का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा.