दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश फिर एक बार मुसीबत बनकर आई है. बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया. सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिन भर बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार यही स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है.
50 mm. से ज्यादा बारिश दर्ज
दिल्ली में बुधवार को दोपहर तक 50 mm. से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में 62.7 mm, पालम में 55.8 mm, लोदी रोड में 58.4 mm, गुड़गांव में 45 mm बारिश दर्ज की गई.
कई इलाकों में पानी भरा
सुबह 8 बजे से बारिश शुरू होने के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. दफ्तर के लिए निकले लोग जगह-जगह जाम के कारण फंसे हुए हैं. जलजमाव के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई.
गुड़गांव में अलर्ट
दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी सेक्टर 4 समेत कई इलाकों में सड़कों पर 4 फुट तक पानी भरा हुआ है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़कों पर धैर्य के साथ निकलने की अपील की है. जगह-जगह सड़क पर जमा पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं. गुड़गांव के हीरो होंडा चौक पर बारिश के बाद भारी जाम लग गया
Gurugram: Traffic crawls as heavy rains causes severe water logging in several parts (Visuals from Hero Honda Chowk) pic.twitter.com/OQdYAB1NTU
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
अगले दो घंटे दिल्ली के लिए भारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों में उत्तरी-पशिमी, दक्षिणी और दक्षिणी-पूर्वी राष्ट्रीय राजधानी और दिल्ली के अनेक स्थानों में तथा भिवानी, रोहतक, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, आरकेपुरम, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, में गरज के साथ मॉडरेट से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है.
Delhi: Heavy rainfall causes water logging in several parts of the city (Visuals from Lodhi road) pic.twitter.com/SByPiqdbYR
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
हवाई सेवा पर असर
दिल्ली में हो रही बारिश के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट से 11 उड़ानें देर हुई हैं. 13 विमानों के उतरने में भी देरी हो रही है.
Delhi: Heavy rainfall hits the capital city (Visuals from Vijay Chowk) pic.twitter.com/OkAPS3icCU
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
बारिश से जुड़े LIVE अपडेट:
-भारी बारिश के कारण दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अव्यवस्था की स्थिति है. 24 विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. ट्रैफिक जाम के कारण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यात्री फंसे हुए हैं और एयरपोर्ट तक समय पर पहुंचने में उन्हें दिक्कतें आ रही हैं.
Heavy rainfall throws traffic out of gear in several parts of Delhi,pictures of water logging in Sarojini Nagar area pic.twitter.com/e8P1MSurrk
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
जाम में फंसे आर्मी चीफ दलबीर सिंह
बारिश के कारण आर्मी चीफ दलबीर सिंह भी जाम में फंस गए. इस वजह से CII के कार्यक्रम में वे 30 मिनट की देरी से पहुंचे.
जॉन केरी भी बारिश में फंसे
दिल्ली में भारी बारिश के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के कई कार्यक्रम प्रबावित हुए. दिल्ली आईआईटी में अपने कार्यक्रम में वे देरी से पहुंचे. जॉन केरी के काफिले को सड़कों पर जलजमाव के बीच से गुजरना पड़ा. दिल्ली में भारी बारिश के बावजूद आईआईटी में छात्रों की भीड़ देखकर केरी ने कहा, 'आप सभी यहां मौजूद रहने के लिए अवॉर्ड पाने के हकदार हैं क्या आप नाव या एम्फिबीअस व्हीकल्स (पानी और जमीन दोनों पर चलने वाली गाड़ी) के जरिए यहां पहुंचे हैं? मैं आपको सैल्यूट करता हूं.'
US Secretary of State John Kerry's motorcade gingerly proceeds through water logged Delhi #DelhiRains pic.twitter.com/vVVNKxa4pt
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
-दिल्ली के अलीपुर गांव, ओखला अंडरपास, जसोला, साकेत, लाडो सराय, मोदी मिल फ्लाइ ओवर, सादिक नगर, मूलचंद, लाला लाजपत राय मार्ग, नेहरू प्लेस से जमरूदपुर, लोहा मंडी से मायापुरी, गोल डाक खाना, काली बाड़ी मार्ग, चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस प्लाइ ओवर समेत तमाम इलाकों में पानी भरे होने के कारण ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.
Heavy rainfall throws traffic out of gear in several parts of Delhi,pictures of water logging in Sarojini Nagar area pic.twitter.com/wgbV8QnlE6
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
-गुड़गांव में भारी बारिश के कारण हीरो होंडा चौक समेत कई इलाके जलमग्न हैं.
Heavy rain disrupts traffic movement in several parts of Delhi, pictures of traffic jam at Rajeev Chowk in Gurugram pic.twitter.com/kpfozYpqAE
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
-नोएडा में भी भारी बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया है. फ्लाइ ओवरों के आस-पास भारी बारिश के कारण जाम देखने को मिल रहा है.
-दिल्ली के जखीरा फ्लाइ ओवर के पास पानी भरने से 5 बसें बंद हो गईं. जिससे 40-50 यात्री फंस गए. आस-पास की सड़कों पर भारी जाम लग गया है. गाड़ियां रेंग-रेंग कर निकल रही हैं. ट्रैफिक पुलिस सड़कों को खाली कराकर वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
-बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए.