दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर पर कनेक्टिंग रोड के कंस्ट्रक्शन का काम जारी है. जिसके चलते लोगों को वीकेंड पर भी जाम से जूझना पड़ रहा है. आश्रम फ्लाईओवर को 45 दिनों के लिए बंद किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने को कहा गया है. बावजूद इसके लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है. खासकर नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले वाहन चालकों को सीवी रमन मार्ग, शाहीन बाग और सरिता विहार में भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार-रविवार को दफ्तरों की छुट्टी वाले दिनों पर भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रहती है.
दरअसल, 1.5 किलोमीटर लंबा आश्रम फ्लाईओवर दक्षिण दिल्ली को नोएडा से जोड़ता है. आश्रम चौक दक्षिण और मध्य दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक रोड है. जो मथुरा रोड और रिंग रोड (लाजपत नगर-सराय काले खां के साथ-साथ डीएनडी फ्लाईओवर को जोड़ता है) को जोड़ता है. लेकिन इसके बंद होने से इन रूटों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को हर रोज भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है. शनिवार की बात करें तो सुबह करीब 7.53 बजे सीवी रमन मार्ग मार्ग पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला. वहीं सुबह 8 बजे शाहीन बाग और सरिता विहार के पास भी हल्का ट्रैफिक जाम देखा गया.
बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का सुझाव देते हुए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी. हालांकि एक बार इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाएगा तो नोएडा और दिल्ली के अन्य हिस्सों से शहर के दक्षिणी हिस्से में आने वाले लाखों लोगों को इस भीषण ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी. अपनी एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने भी दिल्ली के दक्षिण और दक्षिण पूर्व इलाकों के यात्रियों को आगाह किया था कि रास्ता बंद के कारण वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए अन्य रास्तों का इस्तेमाल करें.
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर भी रहेगा बंद
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 फरवरी से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के दोनों कैरिजवे ट्रैफिक के लिए बंद करने की संभावना है. जिससे इस रूट पर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों के दिक्कत पैदा हो सकती है. कारण, आश्रम फ्लाईओवर के बाद अगर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर भी बंद होता है तो इससे दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश, सीआर पार्क और हौज खास जैसे इलाकों में आने-जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को 26 जनवरी से बंद किया जाना था, लेकि गणतंत्र दिवस समारोह और दक्षिण दिल्ली में एक वीआईपी यात्रा के कारण इसकी तारीफ को बढ़ाने का फैसला किया गया.
आश्रम फ्लाईओवर के लिए पुलिस ने जारी की थी ये एडवाइजरी
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार की वजह से रिंग रोड और मथुरा रोड पर ट्रैफिक को कम करने और यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए ये व्यवस्थाएं की हैं.
- ट्रैफिक पुलिस ने सीवी रमण मार्ग से आने वाले लोगों को रिंग रोड के तैमूर नगर कट पर राइट टर्न लेकर सराय काले खां, NH-24, गाजियाबाद और नोएडा जाने की सलाह दी है.
- जो लोग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, शाहीन बाग, सुखदेव विहार, सराय जुलेना, जामिया की ओर से आ रहे हैं, वे लाजपत नगर मार्केट, AIIMS, धौला कुआं जाने के लिए मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, आउट रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग से जा सकते हैं.
- लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, जंगपुरा, भोगल, सीजीओ की ओर से आने वाले लोगों को लाला लाजपत राय मार्ग, आउट रिंग रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद के रास्तेा जाने की सलाह दी जाती है.
- नोएडा से IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्लीओ जाने के लिए कालिंदी कुंज, जसोला, सरिता विहार से जाएं.
- IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्लीच से नोएडा और बदरपुर जाने के लिए मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, जसोला, कालिंदी कुंज का इस्तेमाल करें.
- गाजियाबाद, नोएडा और ITO साइड (रिंग रोड) से NH-24 के रास्ते आकर लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, AIIMS, धौला कुआं जाने के लिए बारापुला फ्लाइओवर का इस्तेमाल करें.
- शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच नोएडा और DND से आश्रम चौक की ओर आने वाले लोग लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, AIIMS, धौला कुआं आदि जाने के लिए सराय काले खां की तरफ वाले लूप पकड़ें.