scorecardresearch
 

आसियान सम्मेलन के चलते दिल्ली में आज ट्रैफिक जाम की संभावना

आसियान समूह के दस देशों के प्रमुख कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने नई दिल्ली पहुंचे हैं. गुरुवार को सभी देशों के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल भी होंगे. आसियान देशों और भारत के बीच संबंधों के 25 साल पूरे हो रहे हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

आसियान शिखर सम्मेलन की वजह से 25 जनवरी को नई दिल्ली में यात्रियों को प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कई सड़कों पर वाहनों को रोक दिया जाएगा.

आसियान देशों के 10 नेता नई दिल्ली स्थित कई होटलों में ठहरे हैं. उनके होटल से शिखर सम्मेलन के स्थानों तक आने-जाने के दौरान संबंधित रास्ते पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि वाहन चालक दो दिन यानी 25-26 जनवरी को नई दिल्ली के इलाकों में आनें से बचें. 

बता दें कि आसियान समूह के दस देशों के प्रमुख कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने नई दिल्ली पहुंचे हैं. गुरुवार को सभी देशों के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल भी होंगे. आसियान देशों और भारत के बीच संबंधों के 25 साल पूरे हो रहे हैं.

Advertisement

इन रास्तों पर जाने से बचे

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि रास्ते सार्वजनिक रूप से पूरी तरह बंद नहीं किए जाएंगे, लेकिन कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जा सकता है. यातायात पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि गुरुवार और शुक्रवार को सत्या मार्ग, शांति पथ, तीन मूर्ति, साउथ एवेन्यू रोड, अकबर रोड, विजय चौक, पंचशील मार्ग, सफदरजंग रोड, कुशक रोड, त्यागराज मार्ग से जाने से बचे. साथ ही उन्होंने लोगों को आने- जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में बताया है.

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'धौला कुआं-एस.पी. मार्ग-तीन मूर्ति तक सुबह 9 बजे से 1 बजे तक जाने से बचें. साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन चालक वंदेमातरम् मार्ग का उपयोग करें.

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक बसों का मार्ग भी डाइवर्ट कर दिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने इन मार्गों पर निजी वाहन ना लेकर आने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते पार्किंग सुविधा बंद रहेगी.

Advertisement
Advertisement