scorecardresearch
 

Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस पर बदला मेट्रो का शेड्यूल, दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कुछ सड़कें बंद रहने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. वहीं, 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

Advertisement
X
Traffic Advisory
Traffic Advisory

15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया जाएगा, जिसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. वहीं, मेट्रो के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

Advertisement

ये रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, लाल किले के आस-पास निजी वाहनों की एंट्री 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से नियंत्रित की जाएगी. नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल के बीच), लोठियान रोड (जीपीओ से छत्ता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक), चांदनी चौक (फव्वारा चौक से लाल किला), निषादराज मार्ग (शांति वन से नेताजी सुभाष मार्ग), रिंग रोड (राजघाट से आईएसबीटी कश्मीरी गेट), आउटर रिंग रोड (आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बायपास होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक) और एस्प्लेनेड रोड से नेताजी सुभाष मार्ग के बीच सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. सिर्फ विशेष रूप से जारी किए गए पार्किंग स्टीकर/लेबल लगी गाड़ियों को ही लाल किले के आस-पास जाने की इजाजत होगी. अन्य गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा. 
 

Advertisement


इन वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार, इंटरस्टेट बसों और हैवी कमर्शल गाड़ियों के लिए डायवर्जन 14 अगस्त, बुधवार रात 11 बजे से ही लागू हो जाएगा. वहीं, आम लोगों के लिए 15 अगस्त सुबह 4 बजे से प्रतिबंध लागू हो जाएंगे, जो सुबह 11 बजे तक लागू रहेंगे. इसके चलते लाल किला और उसके आस-पास के 4-5 किमी के दायरे से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

15 अगस्त को रात 12 बजे से रिंग रोड पर निजामुद्दीन खत्ता/सराय काले खां से वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी कमर्शल/गुड्स व्हिकल की एंट्री रोक दी जाएगी. सराय काले खां बस अड्डे से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच इंटरस्टेट बसों और डीटीसी-क्लस्टर स्कीम की लोकल बसों की आवाजाही भी बंद रहेगी. इन बसों को दूसरे रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा या इनके रूट छोटे कर दिए जाएंगे. 

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगों को रानी झांसी रोड फ्लाईओवर या आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मोरी गेट, पुल डफ्रिन और एसपी मुखर्जी मार्ग होते हुए जाना होगा. इसी तरह आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने के लिए पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड, बुलवर्ड रोड, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड और युधिष्ठिर सेतु से होते हुए जाना पड़ेगा. एलएनजेपी हॉस्पिटल आने-जाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, लेकिन कस्तूरबा हॉस्पिटल जाने के लिए अजमेरी गेट से हौज काजी और चावड़ी बाजार होते हुए जाना पड़ेगा.

Advertisement

कब खुलेगा ट्रैफिक?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी आईटीओ से डीडीयू मार्ग होते हुए अजमेरी गेट की तरफ से जाना ज्यादा बेहतर रहेगा. 15 अगस्त को सुबह 11 बजे तक सभी रास्ते ट्रैफिक की आवाजाही के लिए खुल जाएंगे. 

इन वाहनों को बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं

बता दें कि 14 अगस्त  रात 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन को बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है और 3,000 से अधिक यातायात पुलिस अधिकारियों, 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ एआई-आधारित चेहरे पहचानने वाले 700 कैमरे लगाए हैं.

मेट्रो के शेड्यूल में हुआ बदलाव

15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सभी टर्मिनल स्टेशनों से अपनी सभी लाइनों पर सुबह 04:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी. इस दिन सुबह 6 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके बाद सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से मेट्रो चलेंगी.
 


इसके अलावा जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी निमंत्रण कार्ड होगा, उन्हें स्टेशनों पर वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यह व्यवस्था सिर्फ लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर निकास के लिए मान्य होगी, क्योंकि ये स्टेशन आयोजन स्थल के सबसे करीब हैं.

Advertisement

वहीं, निमंत्रण कार्ड सिर्फ इन तीन स्टेशनों से वापसी यात्रा करने के लिए भी मान्य होंगे. यात्रियों को इन व्यवस्थाओं के बारे में सूचित करने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं की जाएंगी. ऐसे यात्रियों की यात्रा पर आने वाला खर्च रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को रीइम्बर्स करेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement