scorecardresearch
 

G-20 Traffic Advisory: दिल्ली-NCR के कौन-से रूट्स बंद, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने के लिए क्या हैं गाइडलाइंस, जानें सभी सवालों के जवाब

जी20 सम्मेलन नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान यानी भारत मंडपम में होगा. इस कार्यक्रम में G-20 सदस्य देशों के प्रमुख शामिल होंगे. इस दौरान सुरक्षा और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

Advertisement
X
G-20 Traffic Advisory
G-20 Traffic Advisory

भारत 09 और 10 सितंबर, 2023 को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. ये सम्मेलन नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान यानी भारत मंडपम में होगा. इस कार्यक्रम में सदस्य देशों के प्रमुख शामिल होंगे. इस दौरान सुरक्षा और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ट्रैफिक को लेकर कुछ नए नियम लागू रहेंगे. इसका खास असर नई दिल्ली जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. हालांकि, ट्रैफिक डायवर्जन से जुड़ी गाइडलाइंस और एडवाइजरी जारी की गई है.

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य परिवहन के विभिन्न साधन को परेशानी मुक्त यात्रा और आम जनता के लिए बिना किसी परेशानी के आवाजाही की सुविधा प्रदान करना है. सभी दिन आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन वाहनों के लिए पूरी दिल्ली में परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी. वहीं, आम लोगों की आवाजाही को वैकल्पिक मार्गों और परिवहन साधनों के जरिए सुगम बनाया जाएगा. आइए जानते हैं डिटेल्स.

इन रूट्स से बचकर चलें

नियंत्रित जोन- I

नई दिल्ली जिले का संपूर्ण क्षेत्र 08.09.2023 को 0500 बजे से 10.09.2023 को 23: 59 बजे तक "नियंत्रित जोन- I” माना जाएगा. हालांकि, यहां रहने वाले लोग, अधिकृत वाहन और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले के सड़क नेटवर्क पर यात्रा करने की अनुमति होगी.

08.09.2023 को सुबह 05.00 बजे से 10.09.2023 के 23.59 बजे तक रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर का पूरा क्षेत्र "विनियमित क्षेत्र" माना जाएगा. केवल स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहन, आपातकालीन वाहन, हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के वाहन को रिंग रोड से आगे नई दिल्ली जिले की तरफ जाने वाले रास्तों पर जाने की इजाजत होगी.

Advertisement

नियंत्रित जोन- II

इसके अलावा, निम्नलिखित सड़कों और जंक्शनों को 10 सितंबर की रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक "नियंत्रित क्षेत्र- II" माना जाएगा.

डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से गुरु नानक चौक तक), चमन लाल मार्ग (गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक), आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से बीएसजेड मार्ग तक), महाराजा रणजीत सिंह मार्ग (बाराखंभा-टॉल्स्टॉय क्रॉसिंग से चमन लाल मार्ग पर गुरु नानक चौक तक), महात्मा गांधी मार्ग (दिल्ली से)-मेरठ एक्सप्रेसवे टी-प्वाइंट से कश्मीरी गेट), आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सलीमगढ़ बाईपास.

इसके अलावा इन सड़कों और जंक्शनों पर 10.09.2023 को प्रातः 05:00 बजे से दोपहर 13:00 बजे तक "नियंत्रित क्षेत्र- II" माना जाएगा.

  • अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन,
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) रोड की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
  • गीता कॉलोनी की ओर से शांति वन चौक
  • विकास मार्ग की ओर से आईटीओ
  • जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग की ओर से राजघाट चौक
  • मिंटो रोड की ओर से गुरु नानक चौक.

यात्री इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल 

> नार्थ-साउथ कॉरिडोर 

रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुश्ता रोड, युधिश्ठिर सेतु- आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला. 

Advertisement

एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक.

> ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर 

सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड -आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर. 

युधिष्ठिर सेतु से - रिंग रोड - चंदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आज़ाद पुर- चौक - रिंग रोड - लाला जगत नारायण मार्ग.

> दिल्ली के बाहर से आ रही गाड़ियों की व्यवस्था

बाहर से आ रही गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, अगर नई दिल्ली जिले में प्रवेश करना है तो यहां के लोगों की तरह ही रूट वायवर्जन का समाना करना पड़ेगा. वहीं, अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश करने की तो अनुमति होगी लेकिन उनके समापन बिंदुओं पर असर पड़ सकता है.

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के बॉर्डर से दिल्ली राज्य में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश बंद रहेगा. G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 07 सितंबर को समय शाम 5 बजे से दिनांक 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का डायवर्जन किया जायेगा.

Advertisement

रेलवे स्टेशन जाना है तो..

यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा, टैक्सियों का उपयोग करने की अनुमति होगी. हालांकि, यात्रियों को यात्रा का टिकट और जरूरी दस्तावेज दिखाने पड़ सकते हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त समय लेकर चलने की सलाह दी है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने मेट्रो से यात्रा करने की सलाह दी है. 

एयरपोर्ट कैसे जाएं?

एयरपोर्ट जाना है तो इस बात का रखें ख्याल हवाईअड्डे की यात्रा के लिए भी निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के उपयोग की अनुमति है लेकिन इसके लिए भी समय ज्यादा लेकर चलें और मेट्रो से यात्रा को प्राथमिकता दें. वहीं, आपको यात्रा का टिकट दिखाकर ही जाने की अनुमति मिल सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement