scorecardresearch
 

IGI एयरपोर्ट के T-3 से T-1 जाने वाले कैरिजवे पर आज से तीन सप्ताह के लिए ट्रैफिक सस्पेंड

दिल्ली एयरपोर्ट को संचालित करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया है कि टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 जाने वाले कैरिजवे पर आज से तीन सप्ताह तक ट्रैफिक सस्पेंड किया गया है. दरअसल इस रूट पर कुछ अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. वहीं T-1 की ओर से T-3 आने वाले लोग आसानी से पहले की तरह ही आ सकेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट के T-3 से T-1 जाने वाला ट्रैफिक सस्पेंड
  • DIAL ने यात्रियों को दी जानकारी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 की ओर जाने वाले अंडरपास पर अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. इसको लेकर अंडरपास के माध्यम से टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 को जोड़ने वाले कैरिजवे पर ट्रैफिक आज से तीन सप्ताह के लिए सस्पेंड रहेगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इसकी जानकारी दी है.  

Advertisement

अगर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 को जोड़ने वाले अंडरपास से जाने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि कैरिजवे पर यातायात की आवाजाही आज से तीन सप्ताह के लिए निलंबित रहेगी. जो लोग टी-3 से टी-1 की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे रेडिसन गोल चक्कर से T-1 तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48 या पुराना NH-8) लें. 

हालांकि टी-1 से टी-3 को जोड़ने वाला कैरिजवे टी-1 से आने वाले यातायात की आवाजाही के लिए खुला रहेगा. DIAL ने इस बारे में बताते हुए कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.  

 

Advertisement
Advertisement