भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने देशभर में मुफ्त रोमिंग पर विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी कर ली है और वह अगले 10 से 15 दिन में इस बारे में अपनी सिफारिशें देगा.
ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा, ‘राष्ट्रीय रोमिंग पर विचार विमर्श पूरा हो चुका है. प्राधिकरण अब अंतिम नियम तैयार कर रहा है. उसके बाद 10-15 दिन में फैसला लिया जाएगा.’ उद्योग सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय रोमिंग विशेष दर वाउचर के जरिये देने का प्रस्ताव है. यह पूरी तरह मुक्त नहीं होगा. लेकिन इससे पहले कदम के तहत रोमिंग की दरों में कमी आएगी.
राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 में रोमिंग शुल्क समाप्त करने और मोबाइल ग्राहकों को वही नंबर देशभर में इस्तेमाल करने की अनुमति देने का प्रावधान है.