scorecardresearch
 

...और देखते ही देखते हवा में झूल गई दिल्ली मेट्रो

सोमवार को इस 43 टन के कोच को 300 टन की क्षमता वाली क्रेन ने जब खिलौने की तरह उठाया तो हर कोई देखता रह गया.

Advertisement
X
जल्द शुरू होगा थर्ड फेज का ट्रायल
जल्द शुरू होगा थर्ड फेज का ट्रायल

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के थर्ड फेज के लिए ड्राइवरलैस मेट्रो ट्रेन को सोमवार को बेहद अनोखे अंदाज में दिल्ली कैंट इलाके में पटरी पर उतारा गया. दरअसल दिल्ली कैंट के जनकपुरी वेस्ट-बोटनिकल गार्डन लाइन में थर्ड फेज़ के लिए ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरु होना है. जहां मेट्रो के कोच को ट्रैक पर लाना डीएमआरसी के लिए खासा चुनौतीपूर्ण रहा.

 

सोमवार को इस 43 टन के कोच को 300 टन की क्षमता वाली क्रेन ने जब खिलौने की तरह उठाया तो हर कोई देखता रह गया.

 

डीएमआरसी के मुताबिक अभी इस तरह के कुल 6 कोच इसी तरह से अपलिफ्ट कर के ट्रैक पर रखे जाएंगे जिसके बाद लगभग 13 किलोमीटर ट्रैक पर ट्रायल शुरु हो जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में कुल 2 घंटे का वक्त लगा. इस दौरान सड़क किनारे बड़ी तादाद में लोग इस अनोखे नजारे को देखने के लिए खड़े रहे.

Advertisement
Advertisement