scorecardresearch
 

दिल्ली: नजफगढ़ के लोगों को जल्द मिलेगी मेट्रो, ग्रे लाइन पर ट्रायल रन शुरू

4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर सोमवार को ट्रायल रन हुआ. इस कॉरिडोर में द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन शामिल हैं, इसमें द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं, जबकि नजफगढ़ अंडरग्राउंड स्टेशन है.

Advertisement
X
ट्रायल रन शुरू (फाइल फोटो)
ट्रायल रन शुरू (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली में नजफगढ़ के लोगों को अब जल्दी ही मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी. दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का आज (सोमवार) द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर का ट्रायल रन शुरू हो गया है. करीब पांच किलोमीटर लंबी इस नई मेट्रो लाइन से नजफगढ़ इलाके में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा.

4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर सोमवार को ट्रायल रन हुआ. इस कॉरिडोर में द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन शामिल हैं, इसमें द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं, जबकि नजफगढ़ अंडरग्राउंड (भूमिगत) स्टेशन है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस पूरी लाइन को ग्रे लाइन का कलर कोड दिया है. मेट्रो की ग्रे लाइन को सितंबर, 2019 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है. इस सेक्शन को 1.18 किलोमीटर आगे धनसा स्टैंड तक बढ़ाया जाएगा, जिसे दिसंबर 2020 तक पूरा किया जाना है.

Advertisement

डीएमआरसी को उम्मीद है कि द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर के खुलने के बाद अगले साल करीब एक लाख लोग इस सेक्शन पर ट्रैवल करेंगे. क्योंकि इस पूरे इलाके में रहने वाले लोगों को मेट्रो लेने के लिए बस या किसी अन्य साधन से 5-6 किमी दूर द्वारका जाना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement