गुडगांव में शनिवार को एक चलती पैसेंजर ट्रेन गरीब रथ के इंजन में अचानक आग लग गई. ट्रेन के ड्राइवर की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. ड्राइवर ने इंजन को बोगी से अलग किया. दमकल विभाग की पांच गाडियों ने आग पर काबू पाया.
दिल्ली से मुंबई जाने वाली गरीब रथ ट्रेन दिल्ली से शनिवार सुबह रवाना हुई. जैसे ही ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन से निकलकर सेक्टर-9 क्रासिंग पर पहुंची इसके इंजन में आग लग गई.
फाटक पर तैनात कर्मचारी ने आग की सूचना ट्रेन ड्राईवर को हाथ हिलाकर दी. ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोकी और इंजन को तुरंत बोगियों से अलग किया गया. इंजन में आग के पीछे डीजल रिसाव को माना जा रहा है. कुछ रोज पहले चंडीगढ़ में इसी इंजन में आग लगी थी.