उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर नौली-दिल्ली शाहदरा के बीच रोड-ओवर-ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु गर्डर बिछाने के लिए 3 अप्रैल और 4 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे से लेकर दोपहर 03.30 बजे तक होने वाले 02 पावर और ट्रैफिक ब्लॉकों के चलते रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.
ब्लॉक के दौरान निरस्त रेलगाड़ियां
3 और 4 अप्रैल को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 74025/74026 दिल्ली-शामली-दिल्ली डीएमयू रेलगाड़ी रद्द रहेगी.
ब्लॉक के दौरान आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां
3 और 4 अप्रैल को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 51910 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर की यात्रा शामली स्टेशन पर समाप्त की जाएगी. यह रेलगाड़ी शामली तथा दिल्ली जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
3 और 4 अप्रैल को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 51911 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर पैसेंजर रेलगाड़ी की यात्रा शामली रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होगी. यह रेलगाड़ी दिल्ली जंक्शन-शामली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ब्लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ी
3 और 4 अप्रैल को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर को मार्ग में 35 मिनट रोककर चलाया जाएगा. (नौली स्टेशन पर)