दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को खुला खत लिखकर पार्टी नेताओं की चीन यात्राओं से जुड़े कई सवाल पूछे हैं. रविवार की सुबह कपिल मिश्रा ने ई-मेल के कुछ हिस्से जारी करते हुए चांदनी चौक से 'AAP' विधायक अलका लांबा पर, 2016 में चाइनीज़ डेलिगेशन से मुलाकात करवाने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा पर तंज कसा है और उन्हें चीन भेजने की बात भी कही है.
दरअसल कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को भेजी चिट्ठी में लिखा है, 'पिछले कुछ दिनों से चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा लगातार चीन और भारत के बीच में चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार भारत सरकार और भारतीय सेना के स्टैंड पर न केवल सवाल उठाए जा रहे हैं, बल्कि चीन की सेना के अधिकारियों के लेख और ब्लॉग भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनके द्वारा भारत को गलत व कमजोर देश बताया जा रहा हैं.'
उन्होंने कहा, मैंने मई के महीने में आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए थे. इन यात्राओं के उद्देश्य, इनकी फंडिंग और कौन कौन कितने दिन के लिए विदेश गया, ये सभी सवाल मैंने पूछे थे. आप तबसे बिल्कुल मौन हैं.'
अरविंद केजरीवाल से कपिल मिश्रा के 6 सवाल-
1. अलका लांबा पिछले 5 सालों में कितनी बार चीन की यात्रा पर गई?
2. अलका लांबा की चीन यात्राओं का खर्च किन चीनी कंपनियों ने उठाया और चीनी दूतावास ने कितनी बार उनसे सीधा संवाद किया व यात्राओं के लिए बुलाया?
3. अलका लांबा के 'चांदनी चौक टू चाइना' कनेक्शन को आप भी जानते है, लेकिन फिर भी लगातार उनके द्वारा सोशल मीडिया पर चीन स्पॉन्सर्ड प्रोपेगंडा को आपने क्यों नहीं रोका?
4. क्या एक हिंदुस्तानी होने के नाते आपको अपनी ही विधायक के देश विरोधी खेल को नहीं रोकना चाहिए था?
5. आपके सलाहकार व सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त आशीष खेतान कितनी बार चीन गए और किन चीनी कंपनियों ने उनकी कितनी विदेश यात्राएं प्रायोजित की है?
6. मेरे कार्यकाल के दौरान भी अलका लांबा द्वारा चीन कंपनियों के डेलीगेशन को मिलवाने के लिए बुलवाया गया और उन्होंने उन कंपनियों के माध्यम से मुझे भी चीन जाने का न्योता दिया था, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया था.
उधर 'आजतक' संवाददाता ने जब अलका लांबा से पूरे मामले पर बात करनी चाही, तो उन्होंने ऑन कैमरा बातचीत करने से इनकार कर दिया. हालांकि ट्वीट के सहारे वो ज़रूर कपिल मिश्रा पर तंज कसती नज़र आईं. अलका ने लिखा 'बेकार बैठे कपिल भाई के पास आज कल बहुत समय है, चांदनी चौक होते हुए चाइना जाना चाहते हैं, चांदनी चौक की MLA से सीधे ही बात कर लो, खुद पहुंचा देगी.'
दरअसल पूरे विवाद की जड़ अलका लांबा के वे ट्वीट हैं, जहां उन्होंने भूटान के बयान का ज़िक्र किया था. AAP विधायक अलका लांबा के ट्वीट को कपिल मिश्रा ने विवादित बताते हुए सवाल खड़े किए हैं. कपिल ने अलका को जवाब देते हुए लिखा कि 'श्रीमान @ArvindKejriwal, @LambaAlka द्वारा China सेना के लेख दिखाकर भारत पर सवाल उठाए जा रहे है. आप चुप क्यों? ये गद्दारी है भारत माता से'
श्रीमान @ArvindKejriwal , @LambaAlka द्वारा China सेना के लेख दिखाकर भारत पर सवाल उठाए जा रहे है। आप चुप क्यों? ये गद्दारी है भारत माता से pic.twitter.com/X8e8FeCPn0
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) August 6, 2017
वहीं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अलका लांबा ने कपिल मिश्रा को जवाब देने में देरी न करते हुए लिखा 'BJP के 4 MLAs के दम पर CM की कुर्सी का सपना देखने वाले मेरे भाई, प्रश्न तो दूर की बात '?' ही दिखा दे, किससे प्रश्न किया वो दिखा दे. बोखलाहट...'
BJP के 4MLAs के दम पर CM की कुर्सी का सपना देखने वाले मेरे भाई,प्रश्न तो दूर की बात "?" ही दिखा दे😂,किससे प्रश्न किया वो दिखा दे😂.
बोखलाहट😉 https://t.co/systrwBfPt
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 6, 2017
हालांकि ये पहला मामला नहीं, जब अलका लांबा ने विवादित ट्वीट किए हैं. इससे पहले भी वह कई बार पार्टी हाईकमान के दवाब में आकर अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर चुकी हैं. फिलहाल ट्विटर की नोंक झोंक इस कदर बढ़ गई कि कपिल मिश्रा ने सीधे अरविंद केजरीवाल से सवाल जवाब किए हैं.