scorecardresearch
 

दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात, बेड में मिली किन्नर की लाश

सेंट्रल दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक किन्नर की उसके ही घर में लाश मिली है. वो 28 फरवरी से लापता थी. शुक्रवार दोपहर पुलिस को जानकारी मिली कि किन्नर के घर में ताला लगा हुआ है लेकिन अंदर से बदबू आ रही है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक किन्नर की उसके ही घर में लाश मिली है. वो 28 फरवरी से लापता थी. पुलिस को शक है कि 28 फरवरी को ही उसकी हत्या कर दी गई थी और लाश को बेड में छिपाने के बाद कातिल ने घर को लॉक कर दिया था.

Advertisement

28 फरवरी से लापता थी किन्नर लीची

गौरतलब है कि गुरुवार को नबी करीम बस्ती निवासी लीची किन्रर (50 साल) की गुमशुदगी की रिपोर्ट किन्नर बबिता ने दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि लीची 28 फरवरी से लापता है. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

किन्नर के घर से आ रही थी बदबू

शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे बबीता ने पुलिस को बताया कि लापता किन्नर के घर में ताला लगा हुआ है लेकिन अंदर से बदबू आ रही है. इस पर नबी करीम थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. 

शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था किन्नर का शव

शक होने पर पुलिस ने बेड खोला तो देखा कि किन्नर लीची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया. प्राथमिक तौर पर पुलिस मौत का कारण दम घुटना मान रही है. 

Advertisement

हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही पुलिस

साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement