scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो में 7 महीने में 18 हजार लोगों ने किया बिना टिकट सफर

अक्सर आपने बस और ट्रेन में लोगों को बगैर टिकट सफर करते हुए सुना होगा लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो में हजारों लोग हर महीने बिना टिकट यात्रा करते हैं. जी हां, यह चौंकाने वाली डिटेल खुद मेट्रो की ओर से आरटीआई के जवाब में दी गई जानकारी से सामने आई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो
प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisement

दिल्ली मेट्रो से आरटीआई में जीशान हैदर ने पहला सवाल पूछा था कि 1 जनवरी से 31 जुलाई तक कितने लोग दिल्ली मेट्रो में बग़ैर टिकट के पकड़े गए हैं. इसके जवाब में दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि 1 जनवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 यानी 7 महीने में 18540 लोग बगैर टिकट के पकड़े गए और इनसे 24 लाख 10 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला गया.

अब सवाल ये उठता है कि जिस मेट्रो में एंट्री ही टिकट से और टोकन से होती है वहां हज़ारों लोग बेटिकट कैसे पहुंच गए. इस पर दिल्ली मेट्रो ने सफ़ाई दी है कि कई बार 1 ही टोकन में दो लोग प्रवेश कर जाते हैं तो कई बार लोग अपने टोकन खो देते हैं. ये सभी लोग बेटिकट में गिने जाएंगे.

ट्रैक पर कूद कर पार करते हैं हज़ारों यात्री

Advertisement
इतना ही नहीं मेट्रो ट्रैक पर चलना यानी जान को जोखिम में डालना माना जाता है लेकिन दिल्ली मेट्रो के द्वारा दिए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि बीते 7 महीने यानी 1 जनवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 में 1088 ऐसे मामले सामने आए जहां पर लोगों को पटरी पर चलते या ट्रैक पार करता पाया गया. ऐसे लोगों से 1 लाख 63 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला गया.

90 प्रतिशत लोग अपना सामान वापस लेने नहीं आए

वहीं, आरटीआई में 16 अक्टूबर 2017 से 31 जुलाई 2018 तक 4286 लोगों का सामान मेट्रो में खो गया था जिसे मेट्रो ने बरामद किया लेकिन महज 434 लोग अपने सामान को लेने आए जबकि लगभग 90% यानी 3852 लोगों का सामान मेट्रो के पास अभी भी पड़ा हुआ है जिसे कोई लेने नहीं आया.

Advertisement
Advertisement