मजनू का टीला के पास जुवेनाइल होम में बच्चों ने हंगामा किया है. बच्चों ने अंदर तोड़-फोड़ और आगजनी भी की. उनका आरोप है कि जुवेनाइल होम में उन्हें खाना नहीं दिया जाता है.
हंगामा करने वाले सभी बच्चे जुवेनाइल होम के वॉर्डन से नाराज थे. वॉर्डन पर आरोप है कि वह बच्चों का खाना नहीं देता और साथ ही जुवेनाइल होम के भीतर जरूरी इंतजाम भी नहीं है.
नाराज बच्चों ने कंबल समेत कई सामान में आग लगा दी. बच्चे दीवार पर चढ़ गए और काफी देर तक पथराव करते रहे. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और बच्चों को काफी देर तक समझाने की कोशिश होती रही.