जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है और हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में भी शहीदों को याद किया गया. शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए यहां बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्लीभर से जमा हुए. शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन किया गया और उनके बलिदान को जाया नहीं जाने देने के लिए सरकार से अपील की.
श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसके बाद मोमबत्ती जलाकर उनकी शहादत को नमन किया.
बेकार ना जाए शहीदों की शहादत
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया, लेकिन इसका अंजाम उसको भुगतना होगा. अब पूरे देश में इस घटना को लेकर गुस्सा है. लोग चाहते हैं कि हमारे शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए.
सतीश उपाध्याय ने कहा कि अब वक्त आ गया है, जब पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए, इसके लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे कि जल्द ही लोगों की भावनाओं के मुताबिक सख्त कदम उठाएं.
एक सुर में की गई कड़ी कार्रवाई की मांग
श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों के मन में शहीदों के लिए सम्मान और आभार था कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवा दी, लेकिन सभी एक सुर में कड़ी कार्रवाई की बात भी करते नजर आए. सभी ने अपने-अपने इलाके के लोगों की भावनाएं व्यक्त की और बताया कि किस तरह इस पूरी घटना को लेकर लोग गुस्से में हैं.