पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में व्याप्त तनाव के बीच रविवार को भी कर्फ्यू जारी है. पुलिस ने अफवाह फैलाने और तनाव बढ़ाने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि किसी तरह की ताजा हिंसा की वारदात नहीं हुई है. शनिवार को इलाके में एक हिंसक झड़प के दौरान पांच लोगों को गोली लगी थी.
पुलिस उपायुक्त अजय कुमार ने बताया, ‘स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. कोई नई हिंसक घटना या झड़प नहीं हुई है.’ त्रिलोकपुरी के बी ब्लॉक में गुरुवार रात दो समुदायों के बीच दिवाली से संबंधित अनुष्ठानों को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया.
पुलिस ने घटना के बाबत शनिवार की रात तक लगभग 70 लोगों को हिरासत में लेकर उन पर धारा 144 (अवैध तरीके से एकत्र होना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. दो गुटों के बीच शुक्रवार को पथराव हुआ था और कुछ ही समय में मामला शांत हो गया था. लेकिन शनिवार शाम फिर से हुई झड़प में पांच लोगों को गोली लगी थी.
पुलिस ने बताया कि पथराव में 14 लोग घायल हुए, जिनमें से 13 पुलिसकर्मी हैं. घायलों को पूर्वी दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों को तनावग्रस्त इलाके में तैनात किया गया है.
इलाके के पुलिस थानों में वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. इलाके में तीन पुलिस वैन, वाटर कैनन और हिंसा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं. खुफिया विभाग और दूसरी एजेंसियां भी इलाके की स्थिति पर नजर रखे हुए है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खुफिया एजेंसियों ने राज्यों को आगाह किया था कि त्योहारों के समय सांप्रदायिक झड़पें हो सकती हैं.
- इनपुट IANS से