दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक घर से मां और दो बेटियों के शव बरामद हुए. पुलिस को शक है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शव कई दिनों से कमरे में पड़े थे, जिससे वहां से तेज दुर्गंध आ रही थी.पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि बदरपुर के मोलरबंद इलाके में एक मकान से बदबू आ रही है. सूचना मिलते ही एसीपी और एसएचओ मौके पर पहुंचे. जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन शव मिले. मृतकों की पहचान पूजा (42), उनकी 18 साल की बेटी और 8-9 साल की छोटी बेटी के रूप में हुई.
मां और दो बेटियों के शव मिलने से मचा हड़कंप
तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे पुलिस को आशंका है कि उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया. शवों की हालत देखकर पुलिस का मानना है कि मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी.
तीनों के आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी को वजह बताया जा रहा है. पुलिस को पता चला कि मृतक परिवार पिछले दो महीने से मकान का किराया भी नहीं दे पा रहा था. फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और मामले की जांच जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.