दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास हुए रोड रेज हादसे में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सवाल उठाए हैं. AAP ने कहा कि उसका हत्यारों से कोई लेना-देना नहीं है और बीजेपी इस बारे में झूठ फैला रही है.
प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया. AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि हत्यारों का AAP से संबंध होने के बारे में बीजेपी झूठ फैला रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी इस दुष्प्रचार पर बीजेपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रही है.
BJP's allegation that accused (Turkman case) were AAP members absolutely baseless,we are also thinking of taking legal course: Sanjay Singh
— ANI (@ANI_news) April 8, 2015
AAP नेता आशुतोष ने याद दिलाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है. दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है और इस पर मंत्रालय को दखल देना चाहिए.
Delhi Police comes under Home Ministry, if situation of law & order in Delhi is affected, Home Ministry is answerable: Ashutosh, AAP
— ANI (@ANI_news) April 8, 2015
AAP नेता कुमार विश्वास ने केंद्र सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दिल्ली पुलिस को सक्षम बनाने की अपील की.
We appeal Centre to book the culprits and take strict action against them: Kumar Vishwas, AAP on Turkman Gate cae pic.twitter.com/gSl7QHa6oA
— ANI (@ANI_news) April 8, 2015
We also appeal Centre to ensure active participation and efficiency of Delhi police which is working under their leadership: Kumar Vishwas
— ANI (@ANI_news) April 8, 2015
संजय सिंह ने यह भी कहा कि 14 तारीख को प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने जो बैठक बुलाई है वह पार्टी की आधिकारिक बैठक नहीं है और इसमें शामिल होने वालों पर नजर रखी जाएगी.