scorecardresearch
 

तुर्कमान गेट केस में AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'हत्यारों का हमसे संबंध नहीं, झूठ फैला रही BJP'

दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास हुए रोड रेज हादसे में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सवाल उठाए हैं. AAP ने कहा कि उसका हत्यारों से कोई लेना-देना नहीं है और बीजेपी इस बारे में झूठ फैला रही है.

Advertisement
X
Sanjay Singh, Ashutosh
Sanjay Singh, Ashutosh

दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास हुए रोड रेज हादसे में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सवाल उठाए हैं. AAP ने कहा कि उसका हत्यारों से कोई लेना-देना नहीं है और बीजेपी इस बारे में झूठ फैला रही है.

Advertisement

प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया. AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि हत्यारों का AAP से संबंध होने के बारे में बीजेपी झूठ फैला रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी इस दुष्प्रचार पर बीजेपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रही है.

AAP नेता आशुतोष ने याद दिलाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है. दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है और इस पर मंत्रालय को दखल देना चाहिए. AAP नेता कुमार विश्वास ने केंद्र सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दिल्ली पुलिस को सक्षम बनाने की अपील की. संजय सिंह ने यह भी कहा कि 14 तारीख को प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने जो बैठक बुलाई है वह पार्टी की आधिकारिक बैठक नहीं है और इसमें शामिल होने वालों पर नजर रखी जाएगी.

Advertisement
Advertisement