scorecardresearch
 

केजरीवाल ने गैमलिन को दिया झटका, हटवाई नेम प्लेट, सुरेश जैन को दिया चार्ज

सीनियर आईएएस अफसर शकुंतला गैमलिन को लेकर एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने हैरान करने वाला कदम उठाया है. गैमलिन फिलहाल आधिकारिक रूप से छुट्टी पर हैं, लेकिन उनके लौटने से पहले ही अचानक उनके दफ्तर से उनकी नेम प्लेट हटा कर आईआरएस अधिकारी सुरेश जैन की नेम प्लेट लगा दी गई है.

Advertisement
X
केजरीवाल ने एक रैली के दौरान मंच से गैमलिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे
केजरीवाल ने एक रैली के दौरान मंच से गैमलिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे

सीनियर आईएएस अफसर शकुंतला गैमलिन को लेकर एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने हैरान करने वाला कदम उठाया है. गैमलिन फिलहाल आधिकारिक रूप से छुट्टी पर हैं, लेकिन उनके लौटने से पहले ही अचानक उनके दफ्तर से उनकी नेम प्लेट हटा कर आईआरएस अधिकारी सुरेश जैन की नेम प्लेट लगा दी गई है.

Advertisement

केजरीवाल के बैचमेट रहे हैं जैन
दफ्तर का प्रभार भी सुरेश जैन ही संभाल रहे हैं. सुरेश जैन इंडियन रेवेन्यू सर्विस में अरविंद केजरीवाल के बैचमेट अधिकारी रहे हैं. गैमलिन की गैर मौजूदगी में बिजली विभाग का प्रभार पहले से सुरेश जैन ही देख रहे थे.

पहले भी गैमलिन को निशाना बना चुके हैं केजरी
शकुंतला गैमलिन से दिल्ली सरकार का टकराव कोई नई बात नहीं है. इससे पहले खुद सीएम केजरीवाल ने ऑटो वालों की एक रैली के दौरान मंच से गैमलिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इस बार केजरीवाल सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए गैमलिन के दफ्तर का चार्ज अचानक दूसरे अधिकारी को सौंप दिया गया.

Advertisement
Advertisement