सीनियर आईएएस अफसर शकुंतला गैमलिन को लेकर एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने हैरान करने वाला कदम उठाया है. गैमलिन फिलहाल आधिकारिक रूप से छुट्टी पर हैं, लेकिन उनके लौटने से पहले ही अचानक उनके दफ्तर से उनकी नेम प्लेट हटा कर आईआरएस अधिकारी सुरेश जैन की नेम प्लेट लगा दी गई है.
केजरीवाल के बैचमेट रहे हैं जैन
दफ्तर का प्रभार भी सुरेश जैन ही संभाल रहे हैं. सुरेश जैन इंडियन रेवेन्यू सर्विस में अरविंद केजरीवाल के बैचमेट अधिकारी रहे हैं. गैमलिन की गैर मौजूदगी में बिजली
विभाग का प्रभार पहले से सुरेश जैन ही देख रहे थे.
पहले भी गैमलिन को निशाना बना चुके हैं केजरी
शकुंतला गैमलिन से दिल्ली सरकार का टकराव कोई नई बात नहीं है. इससे पहले खुद सीएम केजरीवाल ने ऑटो वालों की एक रैली के दौरान मंच से गैमलिन पर
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इस बार केजरीवाल सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए गैमलिन के दफ्तर का चार्ज अचानक दूसरे अधिकारी को सौंप दिया गया.