दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में रहने वाले 27 साल के टीवी एक्टर सुशील मान को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुशील एसएम सिने एंड टीवी एक्टिंग एकेडमी नाम से एक संस्था चलाता है और आरोप है कि इसने अपनी ही एक महिला स्टूडेंट से छेड़छाड़ की है.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील मान 2013 से रोहिणी के सेक्टर 7 में ये संस्था चलाता है और आरोप लगाने वाली महिला उसी संस्था में डिप्लोमा की छात्रा है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि सुशील पिछले 5 महीनों से उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था. सुशील अक्सर ट्रेनिंग के बहाने छूने की कोशिश करता था और विरोध करने पर करियर तबाह कर देने और गंभीर परिणान भुगतने की धमकी देता था. अंतत: महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
सुशील मान माता की चौकी (सहारा वन), देवों के देव महादेव (लाइफ ओके), जय जय जय बजरंगबली (सहारा वन), गणेश लीला (सहारा वन), दिया और बाती हम (स्टार प्लस) जैसे सीरियलों में काम कर चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और बाकी छात्रों से भी पूछताछ कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.