scorecardresearch
 

दिल्‍ली: रेप के आरोपी बाप को लड़की ने दोस्‍तों के साथ मिलकर मार डाला, गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में एक लड़की ने दोस्तों की मदद से अपने बाप को ही मार डाला. 23 साल की कुलविंदर कौर उर्फ निक्की ने अपने 56 साल के पिता की न सिर्फ हत्या की बल्कि सीना चीरकर पेसमेकर भी बाहर निकाल लिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश की राजधानी दिल्ली में एक लड़की ने दोस्तों की मदद से अपने बाप को ही मार डाला. 23 साल की कुलविंदर कौर उर्फ निक्की ने अपने 56 साल के पिता की न सिर्फ हत्या की बल्कि सीना चीरकर पेसमेकर भी बाहर निकाल लिया. लड़की ने बीते सोमवार को ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसका पिता ही उसका यौन शोषण कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में कुलविंदर और सह आरोपियों प्रिंस संधु और अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया है. संधु एक टैटू आर्टिस्ट है जबकि अशोक एक कपड़े के शोरूम में काम करता है.

Advertisement

इस मामले में सनसनीखेज तथ्‍य सामने आए हैं. निक्‍की ने अपने दो दोस्‍तों की मदद से अपने पिता को क्रिकेट स्टंप से पीट पीटकर कर मरवा डाला. पुलिस के मुताबिक, पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला इलाके में रहने वाली कुलविंदर को शरीर से पेसमेकर बाहर निकालने का यह खौफनाक आइडिया करीब दो महीने पहले टीवी पर प्रसारित एक क्राइम शो को देखकर आया था.

टीवी पर एक रियल लाइफ स्‍टोरी में दिखाया गया था कि मुंबई में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर चाचा को मार डाला था जो उस महिला का यौन शोषण कर रहा था. इसी तरह कुलविंदर अपने पिता से इतनी नफरत करती थी कि वो हर हाल में अपने बाप को मार डालना चाहती थी. उसे यह भी पता था कि उसका पिता दिल का मरीज है और पेसमेकर के बिना जिंदा नहीं रह सकता.

Advertisement

मृतक का नाम दलजीत सिंह है, जो पेशे से टैक्‍सी ड्राइवर था. दलजीत की पत्‍नी यानी निक्‍की की मां तीन साल पहले गुजर गई थी. तब से वह बेटी का यौन शोषण कर रहा था. लड़की ने यौन शोषण की बात शुरू में अपनी दोनों बड़ी बहनों को बताया था. लेकिन उन्‍होंने कोई मदद करने से इनकार कर दिया था.

पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल को लड़की ने घर का मेन गेट खुला छोड़ दिया ताकि संधु और शर्मा बेरोकटोक अंदर दाखिल हो सकें. पुलिस के मुताबिक, लड़की का पिता जैसे ही सो गया, संधु और शर्मा ने उसकी क्रिकेट स्टंप से पीट पीटकर हत्या कर दी. इसके अलावा, खिड़की तोड़कर उससे निकले शीशे से लड़की के पिता का सीना चीरकर पेसमेकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद लाश को एक बेडशीट में लपेटकर कार में रखा और उत्तम नगर के जंगल वाले इलाके में जाकर उसे ठिकाने लगा दिया.

Advertisement
Advertisement