scorecardresearch
 

Noida Twin Tower: जहां थे ट्विन टावर, वहां बनेगा मंदिर या कुछ और? जानिए क्या है सच

नोएडा ट्विन टावर ध्वस्त हो चुके हैं. अब इस खाली जमीन पर क्या बनेगा, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. की बातें कर रहे हैं. यहां मंदिर बनाने से लेकर नए बड़े प्रोजेक्ट तक की बात सामने आई है. लेकिन अब इन सवालों के जवाब मिल गए हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए बिल्डर का क्या प्लान है.

Advertisement
X
जमीन पर मंदिर बनाए जाने की चर्चा
जमीन पर मंदिर बनाए जाने की चर्चा

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद खाली हुई जमीन को लेकर एक नई लड़ाई शुरू हो गई है. अभी ये जमीन बिल्डर के पास है, लेकिन सोसायटी के रहवासियों का कहना है कि ये जमीन RWA को हैंडओवर की जाए. वहीं इस जमीन पर मंदिर बनाने से लेकर किसी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आजतक ने एमराल्ड कोर्ट के RWA और सुपरटेक बिल्डर से बात की और इस की सच्चाई का पता लगाया.

Advertisement

फैसला अकेले नहीं ले सकते 

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण में एक शख्स जिसका सबसे बड़ा योगदान रहा. वो हैं एमराल्ड कोर्ट सोसायटी के RWA प्रेसिडेंट उदयभान सिंह तेवतिया, खाली जमीन को लेकर उन्होंने कहा कि जमीन सोसायटी की है. फिलहाल खाली हुई जमीन पर हम लोग पार्क और बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड बनाने के बारे में सोच रहे हैं. वहीं जब हमने मंदिर बनाने की चर्चाओं पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई फैसला अकेले नहीं ले सकते हैं. 

किसी नए निर्माण को लेकर चर्चा नहीं हुई

तेवतिया ने कहा कि जमीन सोसायटी को हैंडओवर होने के बाद रेजिडेंट्स के साथ मीटिंग की जाएगी. पार्क और प्लेग्राउंड तो बनाया जाएगा. उसके अलावा अगर कोई निर्माण होता है तो रेसिडेंट्स की सहमति के बाद ही होगा. फिलहाल इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है.

Advertisement

जमीन पर नए प्रोजेक्ट प्लानिंग नहीं

वहीं, इस बारे में सुपरटेक के डायरेक्टर आर. के. अरोड़ा ने खाली हुई जमीन पर किसी दूसरे प्रोजेक्ट के निर्माण पर हो रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद खाली हुई जमीन पर नए प्रोजेक्ट को लेकर हमारी कोई प्लानिंग नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement