scorecardresearch
 

Twitter पर अब भी नीरज कुमार हैं दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर

सूचना क्रांति के इस दौर में भी दिल्‍ली पुलिस की टेक्‍नोलॉजी की रफ्तार बेहद सुस्‍त लग रही है.

Advertisement
X

सूचना क्रांति के इस दौर में भी दिल्‍ली पुलिस की टेक्‍नोलॉजी की रफ्तार बेहद सुस्‍त लग रही है. हालत यह है कि दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर का ट्विटर पर आधिकारिक पेज दिसंबर 2012 के बाद से ही अपडेट नहीं हुआ है. इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात यह है कि पुलिस कमिश्‍नर के ट्विटर होमपेज पर अब भी पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार की तस्‍वीर लगी हुई है.

Advertisement

 

पुलिस कमिश्‍नर के ट्विटर पेज पर देखने से पता चलता है कि इस पर आखिरी मैसेज 31 दिसंबर 2012 को पोस्‍ट किया था. इस ट्विटर पेज पर 12 जुलाई 2012 से कुल 24 ट्वीट पोस्‍ट किए गए.

दिल्‍ली पुलिस के नए मुखिया बी एस बस्‍सी ने जनवरी में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो जल्‍द ही ट्विटर का इस्‍तेमाल करना शुरू करेंगे. लेकिन, करीब-करीब दो महीने बीते जाने के बाद भी दिल्‍ली पुलिस ने न तो ट्विटर एकाउंट पर नए कमिश्‍नर का प्रोफाइल अपडेट किया है और न ही नए कमिश्‍नर का ट्विटर एकाउंट बना है.

हालांकि, महिलाओं और बच्‍चों की मदद के लिए दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल यूनिट (SPUWC) की ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी एकाउंट हैं. लेकिन, इसके ट्विटर पेज पर महज सात पोस्‍ट हैं और आखिरी ट्वीट पांच अक्‍टूबर 2012 को किया गया है.

Advertisement
Advertisement