सूचना क्रांति के इस दौर में भी दिल्ली पुलिस की टेक्नोलॉजी की रफ्तार बेहद सुस्त लग रही है. हालत यह है कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर का ट्विटर पर आधिकारिक पेज दिसंबर 2012 के बाद से ही अपडेट नहीं हुआ है. इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात यह है कि पुलिस कमिश्नर के ट्विटर होमपेज पर अब भी पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार की तस्वीर लगी हुई है.
No case against Indian Express. It is a rumour the Delhi Police denies unequivocally.
— delhi police (@delhipolice2) December 31, 2012
पुलिस कमिश्नर के ट्विटर पेज पर देखने से पता चलता है कि इस पर आखिरी मैसेज 31 दिसंबर 2012 को पोस्ट किया था. इस ट्विटर पेज पर 12 जुलाई 2012 से कुल 24 ट्वीट पोस्ट किए गए.दिल्ली पुलिस के नए मुखिया बी एस बस्सी ने जनवरी में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो जल्द ही ट्विटर का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे. लेकिन, करीब-करीब दो महीने बीते जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने न तो ट्विटर एकाउंट पर नए कमिश्नर का प्रोफाइल अपडेट किया है और न ही नए कमिश्नर का ट्विटर एकाउंट बना है.
हालांकि, महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट (SPUWC) की ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी एकाउंट हैं. लेकिन, इसके ट्विटर पेज पर महज सात पोस्ट हैं और आखिरी ट्वीट पांच अक्टूबर 2012 को किया गया है.