संदीप कुमार सेक्स स्कैंडल में घिरी आम आदमी पार्टी पर पुराने साथी भी जमकर निशाना साध रहे हैं. मंगलवार की शाम ट्विटर युद्ध का मैदान बन गया, जहां प्रशांत भूषण और आप प्रवक्ता आशुतोष भिड़ते नजर आए. भूषण ने ट्वीट कर 2015 की नेशनल काउंसिल की बैठक का जिक्र किया और लिखा कि उम्मीदवारों पर सवाल उठाने पर अरविंद केजरीवाल एक तरफ हमें गाली दे रहे थे तो दूसरी तरफ असीम, संदीप और तोमर को हीरा बता रहे थे.'
आशुतोष ने किया प्रशांत भूषण पर पलटवार
इस ट्वीट के महज 3 मिनट के अंदर ब्लॉग लिखकर विवादों में घिरे आशुतोष ने भूषण को ट्वीट से ही जवाब देकर पूछा- 'सर आपने अभी तक जवाब नहीं दिया कि क्या 2013 में आपने संदीप की उम्मीदवारी का
समर्थन किया था?
बचाव की मुद्रा में AAP
संदीप कुमार सेक्स स्कैंडल में आम आदमी पार्टी बुरी तरह उलझ गई है. मुसीबत तब बढ़ गई, जब अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाराजगी जताई और पार्टी में शामिल लोगों के आचरण पर
ऐतराज किया. फिलहाल आम आदमी पार्टी बचाव में उतर आई है और अन्ना हजारे की बात को आशीर्वाद बता रही है.
दिलीप पांडे बोले- अन्ना का बयान हमारे लिए आशीर्वाद
अन्ना हजारे की टिप्पणी पर जब आज तक ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'अन्ना जी हमारे पिता बराबर हैं. अन्ना जी का निर्देश जब-जब मिला है, हमने उसका अनुकरण
किया है. हमारा कद इतना बड़ा नहीं है कि उनके ऊपर टिप्पणी कर सकें. उनका दुख, उनकी टिप्पणी हमारे लिए आशीर्वाद है.'
In AAP's National Council meeting of April 15,while abusing us for questioning his candidates,AK called Tomar, Asim&Sandeep as his diamonds!
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 6, 2016
आम आदमी पार्टी दावा करती है कि वो अपने किसी भी उम्मीदवार की पुख्ता जांच करने के बाद ही उसे पार्टी का हिस्सा बनाती है. लेकिन हाल ही में कई ऐसे मामले से सामने आए, जो इन दावों की पोल खोलते हैं. दिलीप पांडे के मुताबिक 'उम्मीदवारों के जांच की पुरानी परंपरा है. भ्रष्टाचार, चरित्र और अपराध के मापदंड पर जांच करते हैं. लेकिन हम मानते हैं कि ये आखिरी सत्य नहीं है. आखिरी वक्त तक उम्मीदवार के खिलाफ कोई भी सबूत आएगा, तो हम जांच करेंगे.'
@pbhushan1 sir you have still not answered-did you endorse Sandeep's candidature in 2013 ?His name did not figure in ur list in 2015 also ?
— ashutosh (@ashutosh83B) September 6, 2016
फिलहाल आम आदमी पार्टी के लिए विवादों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऊपर से डबल मुसीबत वो विधायक है जो पार्टी के नेताओं के खिलाफ ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं.