सियासत में श्रेय लेने का मौका कौन छोड़ता है, वो भी तब जब चुनाव सिर पर हों. एमसीडी चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में कुछ ऐसी ही होड़ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के विधेयक सौरभ भारद्वाज के बीच देखने को मिल रही है.
जनता के पैसे की बर्बादी
इस इलाके के एनआरई कॉम्पलैक्स में बने पार्क में एक नहीं बल्कि 2 जिम खुलने जा रहे हैं. इनमें से एक जिम का उद्घाटन मीनाक्षी लेखी ने 23 फरवरी को किया. लेकिन सौरभ भारद्वाज भी यहीं पर जिम खोलने की कवायद में जुटे हैं. उनका दावा है कि वो इस इरादे को अमली जामा पहनाने के लिए मार्च 2016 से जुटे हैं.
ट्विटर पर छिड़ी जंग
मीनाक्षी लेखी को सौरभ भारद्वाज की कोशिशों का पता चला तो वो ट्विटर पर तंज कसने से पीछे नहीं हटीं. उन्होंने सौरभ भारद्वाज को 'copy cat' बता डाला.
:@Saurabh_MLAgk copy cat is Dapt word first open gyms project in the whole of India was mine, told Mr Radheysham Sharma to approve 4MCD 1/1
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) February 23, 2017
:@BharatParivrtan @Saurabh_MLAgk No I am saying aap neither has original thinking nor interest in work thus continues to create ruckus
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) February 23, 2017
सौरभ भारद्वाज ने जवाब में दस्तावेज ट्वीट करते हुए बताया कि वो इस प्रोजेक्ट पर लेखी से पहले काम कर रहे हैं. भारद्वाज ने लेखी को उन्हें गलत साबित करने की चुनौती भी दे डाली.
Knock !! Knock !! Knock !!
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 25, 2017
Show the document with date,if u transfered ur MP funds before I transfered my funds to ur BJP ruled MCD @M_Lekhi https://t.co/yrKuQrsbY1
Still waiting for documentary evidence from Advocate & MP @M_Lekhi ji. No rhetoric,No Gyan.Just put ur docs about date u gave funds for Gym pic.twitter.com/Y6s63clZFW
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 24, 2017
तेज-तर्रार मीनाक्षी लेखी इस खुले चैलेंज पर भला कैसे चुप रहतीं? अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने भी दस्तावेज पोस्ट किये.
Yes mr @Saurabh_MLAgk , mrs @M_Lekhi did earlier than you. See the docs I put on twitter & don't make fool to public pic.twitter.com/a1YkYDHBcz
— @MLekhiOffice (@MLekhiOffice) February 24, 2017
लोगों की राय
एनआरआई कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष शरद चंद्र काचरु का कहना है कि मीनाक्षी लेखी ने जिम बनाने के लिए उनकी कोई राय नहीं ली. उनके मुताबिक स्थानीय लोगों ने विधायक से जिम खोलने की मांग की थी. कई लोगों को शिकायत है कि 23 फरवरी को खुले जिम में खराब सामान रखा गया है.