राजधानी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकरनगर में एक ढाई साल की बच्ची से गुरुवार को रेप किया गया.
घटना शाम 6 बजे की है. घटना के तुरंत बाद पीड़ित बच्ची को एक अस्पताल ले जाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शुरुआती उपचार के बाद भी बच्ची के निजी अंग से लगातार खून बह रहा था. उसे सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. अब उसकी हालत स्थिर है.'
हालांकि रेप की पुष्टि के लिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि बच्ची के साथ रेप हुआ या ऐसी कोशिश में उसके निजी अंग पर चोट लगी. बच्ची की मां अफगानिस्तान की रहने वाली हैं. उनका आरोप है कि उनकी बेटी के साथ रेप किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया है कि वह घर से बाहर गई हुई थी. उस वक्त बच्ची सो रही थी. जब वह आधे घंटे बाद लौटी तो देखा कि उसकी बच्ची खून से लथपथ रो रही है.'