दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में 2 जनवरी की सुबह एक कैफे के बाहर दो गुटों के बीच झगड़ा होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में एक आरोपी ने बंदूक निकालकर हवा में लहराई और मारपीट की.
जानकारी के मुताबिक प्रीत विहार थाना क्षेत्र में शाम 4-5 बजे के बीच यह घटना हुई. शिकायतकर्ता भारत शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों पंकज शर्मा और जसमीत सिंह (जो "Nyt Life Café" के पार्टी आयोजक हैं) के साथ कैफे से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान तालीब और बिलाल नाम के दो व्यक्तियों के साथ उनकी बहस हो गई.
लड़ाई-झगड़े में पिस्टल लहराई
भारत शर्मा के अनुसार, तालीब और बिलाल पहले "Nyt Life Café" में काम करते थे और उनसे जलन रखते थे. बहस के दौरान तालीब ने अपनी बंदूक निकालकर हवा में लहराई और उन्हें धमकाया. इसके बाद दोनों ने उनके साथ मारपीट भी की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
शिकायत और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तालीब और बिलाल को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.