दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके के बिजवासन में एक सेंट्रो कार में आग लग गई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया.
हादसे में मरने वाले दोनों भाई थे, जबकि गाड़ी चलाने वाले उनके चाचा यशबीर थे, जो दिल्ली पुलिस में है. मरने वाले लड़के पंकज (19 साल), सुमित (16 साल) थे. घटना उस समय घटी जब नई सेंट्रो में बैठकर पंकज व सुमित अपने चाचा यशबीर के साथ बिजवासन से होते हुए गुडगांव की तरफ जा रहे थे. अचानक गाड़ी से धुआं उठा और जबरदस्त आग लग गई. कार में बैठे लोगों को इतना मौका भी नहीं मिला कि वो गाड़ी से निकल पाते. कुछ लोगों ने यशबीर को बाहर निकाला, लेकिन दो लोगों को कोई नहीं बचा पाया गया.
सेंट्रो गाड़ी कुछ दिन पहले ही खरीदी गई थी, जो पेट्रोल पर चल रही थी. उसमें सीएनजी नहीं लगी थी, जिससे रिसाव जैसी बात सामने आती. मृतक बच्चों के पिता हरियाणा पुलिस में हैं, जबकि उनका एक चाचा कापसहेड़ा थाने में ही तैनात है.