डीटीसी बस में बिना टिकट सफर करने वाले नॉर्थ ईस्ट के दो छात्रों के साथ बुरा बर्ताव करने के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना अशोक विहार इलाके की है जब ये छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज जा रहे थे.
'नॉर्थ ईस्ट फोरम फॉर इंटरनेशनल सॉलिडेरिटी' ने बताया है कि भरतनगर थाने के दो सब इंस्पेक्टरों ने उस वक्त हस्तक्षेप किया, जब छात्रों और डीटीसी के टिकट चेकर के बीच बहस हो रही थी.
संगठन का आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने दोनों छात्रों को थाने ले जाकर न सिर्फ उनकी पिटाई की, बल्कि नस्ली टिप्पणी भी की.'