scorecardresearch
 

दिल्ली: नरेला में पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के दो सौदागर, 70 लाख की हेरोइन जब्त

दिल्ली के नरेला इलाके में नशे के दो सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ें हैं और उनसे ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 70 लाख रुपये है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रसाल पठान उर्फ थांडू (33) और रहीम खान (27) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस का हवाला नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन
पंजाब पुलिस का हवाला नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पश्चिमी जिले के नरेला इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 348 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रसाल पठान उर्फ थांडू (33) और रहीम खान (27) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, रसाल पठान के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट) और लूटपाट के तीन मामले दर्ज हैं.

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेला इलाके में दो संदिग्ध व्यक्ति नशे की तस्करी में शामिल हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने 27 मार्च को नरेला में एक विशेष अभियान चलाया. जब पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को रोका और उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 348 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने मौके से एक स्कूटर भी जब्त किया, जिसका इस्तेमाल ये नशा तस्करी के लिए कर रहे थे.

Advertisement

मामले की जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार तस्कर नशे की यह खेप कहां से लाए थे और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे. साथ ही, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और राजधानी में ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वो तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं, ताकि इस अवैध कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement