scorecardresearch
 

म्यूजियम से पंडित नेहरू का कटार चुराने वाले दो सफाईकर्मी गिरफ्तार

रामचंद्र और संदीप को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से स्वर्णजड़ित कटार भी बरामद कर लिया गया, जो सऊदी अरब से उपहारस्वरूप देश के प्रथम प्रधानमंत्री को मिला था.

Advertisement
X
नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय
नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय

Advertisement

नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उपहार में मिला कटार चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह उपहार सऊदी अरब ने नेहरू को दिया था. दोनों चोर संग्रहालय के ही सफाईकर्मी थे.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि रामचंद्र और संदीप को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से स्वर्णजड़ित कटार भी बरामद कर लिया गया, जो सऊदी अरब से उपहारस्वरूप देश के पहले प्रधानमंत्री को मिला था. संग्रहालय से कटार गायब होने की रिपोर्ट सोमवार को दर्ज करवाई गई थी.

60 लोगों से हुई पूछताछ
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रवींद्र यादव ने कहा, 'हमने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उपहारस्वरूप मिली कटार चुराने के लिए नेहरू स्मारक संग्रहालय के दो सफाईकर्मियों को गिरफ्तार किया है.' अधिकारी ने कहा कि 60 लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

संग्रहालय के सूत्रों ने बताया कि कटार को शीशे के फ्रेम में गिफ्ट गैलरी में रखा गया था, जो नेहरू के शयनकक्ष से कुछ ही कदमों की दूरी पर है. यहीं उन्होंने 27 मई 1964 को अंतिम सांस ली थी. नेहरू के निधन के बाद उनके इस आवास को संग्रहालय बना दिया गया, जो लुटियन जोन्स के तीन मूर्ति मार्ग में स्थित है.

Advertisement
Advertisement