scorecardresearch
 

दिल्ली में 71 साल का डॉक्टर सेक्सटॉर्शन का शिकार, लड़की ने आधी रात वीडियो कॉल कर वसूले थे 8 लाख, पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज

पूर्वी दिल्ली के 71 वर्षीय एक डॉक्टर से साइबर अपराधियों ने कुछ महीने पहले 8 लाख रुपये ऐंठ लिये थे. दरअसल, डॉक्टर को एक वीडियो कॉल आया था. उसके बाद उनकी गंदी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी जाने लगी थी. इस तरह से जालसाजों ने डॉक्टर से 8 लाख वसूल लिये. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अनजान नंबर से आया वीडियो कॉल आपको कंगाल कर सकता है. जी हां, दिल्ली के एक 71 साल के बुजुर्ग डॉक्टर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. वह एक सेक्सटॉर्शन रैकेट के शिकार हो गए थे. साइबर अपराधियों ने डॉक्टर को ब्लैकमेल कर साढ़े आठ लाख रुपये वसूल लिये थे. डॉक्टर की शिकायत पर पूर्वी दिल्ली की पुलिस ने दो आरोपियों को मेवात से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मामले को लेकर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि उन्हें बुजुर्ग डॉक्टर की तरफ से शिकायत मिली थी. इस पर साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मुझे डॉक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा था कि उनके पास एक वीडियो कॉल आया था. जिसे उन्होंने उठा लिया. दूसरी तरफ एक लड़की थी जो अपने कपड़े उतार रही थी. कुछ सेकंड के वीडियो कॉल के बाद ही फोन कट गया. 

वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल करने की दे रहा था धमकी
डीसीपी ने बताया कि इसके बाद साइबर ठगों के पास जो वीडियो रिकॉर्डिंग थी. उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर आरोपियों ने डॉक्टर से साढ़े आठ लाख वसूल लिये थे.एफआईआर दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को पता लगा कि इन पैसों को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया और यह भी पता लगा कि बैंक अकाउंट को सिर्फ ठगी से हासिल रकम को वसूलने के लिए ही खोला गया था.

Advertisement

गिरफ्तार जालसाज

गिरोह का पूरा नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस
आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने न सिर्फ मनी ट्रेल, बल्कि उन मोबाइल नंबर्स की भी डिटेल निकाली, जिसके जरिए आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग के लिए कॉल किया था और जिस नंबर से वीडियो कॉल किया गया था.इसके बाद पुलिस में दोनों आरोपियों की पहचान की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम महफूज और आमिर हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच स्मार्ट फोन, दो की पैड फोन, 11 सिम कार्ड बरामद किया है. इनके जरिए वे अपनी ठगी का कारोबार चलाते थे.

कुछ स्टूडेंट ने बताई थी यह तरकीब
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 5 दिन की रिमांड ली. ताकि, उनके पूरे मॉड्यूल के बारे में पता लगा सके और यह भी पता लगा सके कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. आरोपियों ने यह भी बताया कि इलाके में मौजूद कुछ छात्रों ने सेक्सटार्सन रैकेट के आरोपियों को  इस मॉड ऑफ अप्रेंटिस के बारे में बताया था.

25 से ज्यादा लोगों को शिकार बना चुका है गैंग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में पता लगा है कि यह गैंग तकरीबन 25 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इनके विक्टिम बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी हैं.  सिर्फ दिल्ली से ही चार पीड़ित हैं. इनके मोबाइल फोन की जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि अभी पिछले कुछ ही दिनों में इन लोगों ने 25 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement