scorecardresearch
 

दिल्ली: बर्थडे से लौट रहे दो दोस्तों को युवकों ने पत्थरों से बुरी तरह पीटा, एक की हुई मौत

जांच में साने आया कि जिन दो लड़कों को बुरी तरह पीटा गया है उनका नाम पंकज और जतिन है. जांच में सामने आया कि पंकज और जतिन नाम के ये दोनों दोस्त एक बर्थडे पार्टी से देर रात 2 बजे अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement
X
दिल्ली के संगम विहार में युवकों को मारकर किया अधमरा
दिल्ली के संगम विहार में युवकों को मारकर किया अधमरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बर्थडे से लौट रहे दो दोस्तों को युवकों ने बुरी तरह पीटा
  • दिल्ली के संगम विहार की घटना, एक की इलाज के दौरान मौत

दिल्ली के संगम विहार इलाके में 20 दिसंबर की रात को दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो में कुछ युवक मिलकर दो लड़कों को पहली बुरी तरह पत्थरों से मारते हैं और अधमरा होने पर नाले में फेंककर फरार हो जाते हैं. 

Advertisement

जांच में सामने आया कि जिन दो लड़कों को बुरी तरह पीटा गया है उनका नाम पंकज और जतिन है. पंकज और जतिन एक बर्थडे पार्टी से देर रात 2 बजे अपने घर लौट रहे थे.

उसी वक्त गली में कुछ लड़कों ने उन्हें लूटपाट के इरादे से रोका और अपना सबकुछ देने को कहा, पीड़ितों ने जब इसका विरोध किया युवकों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

पंकज और जतिन को आरोपियों ने पहले हाथ और लात से मारा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर उठाकर उन्हें कई बार पीटा. 

इतना ही नहीं उनके बुरी तरह घायल होने के बाद उनसे तीन हजार रुपये लूटकर और उन्हें नाले में फेंककर वहां से फरार हो गए. ज्यादा चोट आने की वजह से जतिन नाम के युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एम्स के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उसके आधार पर आरोपी रमजान को गिरफ्तार किया है जो संगम विहार इलाके का ही रहने वाला है. आरोपी रमजान के अन्य साथियों को भी पुलिस तलाश रही है.

पुलिस का कहना है कि महज 3000 रुपये की लूटपाट के लिए आरोपियों ने राह चलते इन दोनों लड़कों को घात लगाकर पहले रोका और फिर इन पर पत्थरों से बुरी तरह हमला किया.

रमज़ान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने अब इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement