scorecardresearch
 

मणिपुर के दो गुटों की दिल्ली यूनिवर्सिटी में झड़प, कई छात्र घायल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के आसपास रहने वाले मणिपुर के छात्रों ने अपने ही राज्य के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. बताया गया है कि इस दौरान कई छात्र घायल भी हुए हैं. पीड़ित छात्रों ने मुखर्जी नगर थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की और मामला दर्ज करने की मांग की.

Advertisement
X
मणिपुर के पीड़ित छात्रों का थाने पर प्रदर्शन
मणिपुर के पीड़ित छात्रों का थाने पर प्रदर्शन

मणिपुर हिंसा के बाद सुलग रहा है. राज्य के 8 जिले हिंसा से प्रभावित हैं. सभी जिलों में धारा 144 लागू है, इंटरनेट सेवा ठप है. मणिपुर में भड़की हिंसा का प्रभाव अब अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पड़ रहा है. कारण, गुरुवार रात को 
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के आसपास रहने वाले मणिपुर के छात्रों ने अपने ही राज्य के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. बताया गया है कि इस दौरान कई छात्र घायल भी हुए हैं.

Advertisement

पीड़ित छात्रों ने दिल्ली पुलिस से इस घटना को लेकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि घटना गुरुवार की देर रात नॉर्थ कैंपस में तब हुई जब वह एक प्रार्थना सभा करके वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी छात्रों के दूसरे ग्रुप ने इन्हें घेर लिया, जिसमें कुछ छात्राएं भी शामिल थीं और इनके साथ बदसलूकी व मारपीट की.

शुक्रवार शाम को पीड़ित छात्रों के ग्रुप ने थाना मुखर्जी नगर के सामने प्रदर्शन किया और पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने नारेबाजी करते हुए खुद को खतरा बताया. पुलिस ने मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. 

इम्फाल में शुक्रवार को भी हुई हिंसा

Advertisement

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में शुक्रवार को भी हिंसा हुई. वहां लोगों ने एक कार को पहले पलट दिया फिर उसमें आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. यह घटना दोपहर करीब 12 और 1 बजे के बीच हुई है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों और दंगाइयों के बीच मुठभेड़ की खबर है.

Advertisement
Advertisement