दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी और उसके जरिए एक लाख चालीस हजार रुपये की अवैध लेन-देन के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, 23 नवंबर, 2023 को मुंडका के रहने वाले शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है. चोरी के तुरंत बाद उनके बैंक खाते से यूपीआई के जरिए 1.4 लाख रुपये की अनधिकृत लेन-देन की गई. इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
पुलिस उपायुक्त (आउटर) सचिन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान 20 जनवरी को टीम ने उन बैंक खातों का पता लगाया, जहां चोरी की गई राशि ट्रांसफर की गई थी. यह जानकारी दो संदिग्धों, मनीष (21) और निशांत (20), की पहचान और गिरफ्तारी का आधार बनी.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह दोनों एक अन्य व्यक्ति के निर्देश पर काम कर रहे थे. चोरी किए गए मोबाइल फोन इन दोनों ने उस व्यक्ति को सौंप दिए, जिसने यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर किए थे.
इसके बाद मनीष और निशांत ने इन फंड्स को कैश में निकाला और चोरी की राशि से अपना हिस्सा ले लिया. पुलिस ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे मोबाइल चोरी होने पर तुरंत बैंक को सूचित करें और अपने खाते को लॉक कराएं.