scorecardresearch
 

बुराड़ी किडनैपिंग व मर्डर केस में दो गिरफ्तार

राजधानी दिल्‍ली में एक बार फिर भरोसे का कत्ल हुआ. दो दरिंदों ने लालच में अंधे होकर पड़ोसी के बच्चे को अगवा किया और फिर उसका कत्ल कर दिया. 24 घंटे के भीतर दोनों पुलिस के हत्थे भी चढ़ गए.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली में एक बार फिर भरोसे का कत्ल हुआ. दो दरिंदों ने लालच में अंधे होकर पड़ोसी के बच्चे को अगवा किया और फिर उसका कत्ल कर दिया. 24 घंटे के भीतर दोनों पुलिस के हत्थे भी चढ़ गए.

Advertisement

बुराड़ी की बंगाली कालोनी से अगवा 13 साल के बच्चे का कत्ल कर दिया गया. राहुल नाक का यह बच्‍चा शनिवार की दोपहर दोस्तों के साथ खेलने गया था. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. शाम पांच बजे चालीस लाख की फिरौती की कॉल आई.

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने राहुल के पड़ोसी संदीप को गिरफ्त में लिया. संदीप ने कबूल किया कि उसने अपने साथी फोटोग्राफर मुकेश और दो अन्य लड़कों के साथ मिल कर राहुल को अगवा किया था. उसी दिन बच्चे का कत्ल कर दिया गया और फिर फिरौती के लिए कॉल की गई.

संदीप और उसके बदमाश दोस्तों को पता चला था कि राहुल के पिता किशनलाल ने जमीन बेची है, जिसका पैसा उनके पास है. लालच में आकर ही उन्होंने बच्चे को अगवा किया. निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे की लाश बरामद कर ली है.

Advertisement
Advertisement