scorecardresearch
 

बेल्ट के जरिए कर रहे थे हीरे की तस्करी, चालाकी नहीं आई काम, IGI एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़े गए दो लोग

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बेल्ट में छुपाकर हीरे की तस्करी की कोशिश में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों हीरे लेकर इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें पकड़ लिया जिसके बाद स्कैनिंग में सबकुछ सामने आ गया. उन्हें सीमा शुल्क विभाग के अफसरों को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है.

Advertisement
X
Diamond Price
Diamond Price

दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हीरे की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों ने एयरपोर्ट पर दो भारतीय नागरिकों को बिना अनुमति के 60 लाख रुपये के हीरे ले जाने के आरोप में पकड़ा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की एयरलाइंस की उड़ान से तुर्की के इस्तांबुल जा रहे दो लोगों को बुधवार सुबह करीब 6 बजे टर्मिनल-3 पर रोका गया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री की तलाशी लेते समय हीरे का पता लगाया.

बेल्ट में छुपाकर कर रहे थे हीरे की तस्करी

सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज स्कैन करने के तुरंत बाद टर्मिनल क्षेत्र के अंदर से दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया. अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों के पास अपने बैग और कमर बेल्ट में कुल 163 ग्राम हीरा, ले जाने के लिए कोई कोई कागजात नहीं थे. पकड़े गए हीरे की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है. अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले जुलाई में आईजीआई एयरपोर्ट पर अंगोला की एक महिला को कस्टम्स अधिकारियों ने नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस महिला ने 7 करोड़ रुपये की कोकीन से भरे 34 कैप्सूल खाए थे. इस बात की जानकारी कस्टम विभाग की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई थी. 

कस्टम अधिकारियों ने बताया था कि दोहा से 2 जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आरोपी महिला को रोका गया था. उसकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान आठ अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद किए गए थे.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement