scorecardresearch
 

New Delhi : बदमाशों ने युवक पर की ताबतोड़ फायरिंग, लेकिन गोलियां दो मजदूरों की लगी, देखें Video

दिल्ली के भोगल इलाके में एक युवक पर फायरिंग की गई. मगर, वह हमले में बच गया और बदमाशों की चलाई गोली दो मजूदरों को जा लगीं. दोनों घायलों का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि युवक की शिकायत के बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307/34 में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली के भोगल इलाके में युवक पर फायरिंग.
दिल्ली के भोगल इलाके में युवक पर फायरिंग.

बुधवार को दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. हमले में युवक तो बच गया, लेकिन बदमाशों की चलाई गोली दो मजदूरों को जा लगीं. दोनों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना सामने आने के बाद अब पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. 

Advertisement

दरअसल, युवक की हत्या करने के इरादे से गोली चलाने की घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन थाना इलाके के भोगल इलाके में बुधवार दोपहर करीब 1:40 बजे हुई. भोगल में पंतनगर के रहने वाले निखिल पुत्र महेंदर पर दो लड़कों ने गोलियां चलाईं.

बदमाशों ने चार राउंड फायर किए थे, लेकिन निशाना चूक गया और गोली निखिल के करीब खड़े दो मजदूर नीरज और मोहम्मद गुलजार को जा लगीं. इसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का एम्स में चल रहा इलाज

निजामुद्दीन थाना पुलिस के मुताबिक, हमले की जानकारी निखिल ने फोन करके दी थी. मौके पर पहुंची ने निखिल से पूरी घटना की जानकारी ली. घायलों का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि युवक की शिकायत के बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307/34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

मामले की जांच की जा रही है और गोली चलाने वाले बदमाशों की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही गोली चलाने की असली वजह सामने आ सकेगी.

मजदूर हैं घायल युवक 

गोली कांड में दो युवक घायल हुए हैं. दोनों ही मजदूर हैं. भोगल के चर्च रोड के रहने वाले 24 साल के नीरज पुत्र जगदीश और भोगल इलाके के ही रहने वाले 18 साल के मोहम्मद गुलजार को गली लगी है. दोनों का एम्स में इलाज जारी है. 

Advertisement
Advertisement